बिहार के पांच रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाये जाने की कवायद तेज, गया – बेगूसराय सहित इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

डेस्क : राज्यवासियों के लिए खुशखबरी है। बिहार के पांच रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की तरह बनाया जायेगा। बताते चलें कि पूर्व मध्य रेलवे में आने वाले बिहार के गया , राजेन्द्र नगर टर्मिनल , मुज्जफपुर , सिंगरौली और बेगूसराय स्टेशन का नाम भारतीय रेलवे के उन 139 स्टेशनों की लिस्ट में शामिल है। जहां आने वाले समय में पुनर्विकास किया जाना है।

देश भर में 139 स्टेशनों को स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों पर तरह तरह की आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ देखने में भव्य लगे ऐसी कवायद की जाएगी । पुनर्विकास के कार्य पीपीपी ( पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप ) मोड में किये जायेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश भर में इन स्टेशनों पर यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव और विश्वस्तरीय यात्रि सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। स्टेशन के बिल्डिंग को हरे रंग में रंगा जाएगा , जहां हवा के वेंटिलेशन की व्यवस्था हो। वहीं दूसरी रेलवे के ही कैम्पस में मॉल और मल्टीपर्पस बिल्डिंग भी बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्टेशन का विकास सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर किया जाएगा । जिसमें सौर ऊर्जा , उर्जा दक्षता और हरित इमारतों का काम किया जाना है।

2065 ई के अनुमान के आधार पर होगा विकास : बिहार में कुल पांच स्टेशनों का विकास किया जाना है। बेगूसराय औद्योगिक नगरी होने के कारण इसको पूर्व मध्य रेलवे ने स्टेशन पुनर्विकास योजना में शामिल किया। रेल भूमि विकास प्राधिकरण के द्वारा बेगूसराय स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य होंगे । साल 2065 में यात्रियों की अनुमानित संख्या के आधार पर स्टेशन के विकास होंगे। भव्य एक्सलेटर , प्रवेश द्वार व निकास द्वार बनाये जाएंगे।