Google में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जल्दी करें मौका कहीं छूट न जाए..

डेस्क: अगर आप भी अच्छी नौकरी की तलाश में है, जहां अच्छा पैसा के साथ साथ कंपनी भी बड़ी होनी चाहिए, तो यह खबर आपके लिए है, अगर हम आपसे कहे..क्या आप गूगल कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं? तो आप तुरंत हां भर देंगे, जी हां हाल ही में गूगल (Google) अपना एक कार्यालय भारत में खोलने जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह नया कार्यालय का ऑफिस महाराष्ट्र के पुणे में होगा, कार्यालय के इस साल की दूसरी छमाही में खुलने की उम्‍मीद है, Google ने इसके लिये भारत में भर्तियां भी शुरू कर दी हैं, ये भर्तियां गूगल (Google Hiring) के गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु में की जा रही है।

जानकारी देते हुए Google India के क्लाउड इंजीनियरिंग वीपी अनिल भंसाली ने कहा कि भारत टेक्‍नॉलोजी और इनोवेशन का हब रहा है, इसके लिये आवश्‍यक टैलेंट पूल भारत में मौजूद है, यही कारण है कि भारत गूगल के लिये सबसे बढ़िया लोकेशन है, पिछले 12 महीनों में कंपनी ने भारत के टॉप इंजीनियरिंग टैलेंट को भारत में बनने वाले डेवलेपमेंट सेंटर के लिये हायर किया है, ये हमारी ग्‍लोबल इंजीनियरिंग टीम के साथ मिलकर एंडवांस्‍ड क्‍लाउड टेक्‍नॉलोजी का विकास करेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि एक आईटी हब के रूप में पुणे में हमारा विस्तार हमें शीर्ष प्रतिभाओं को अपने साथ जोड़ने में मदद करेगा, बढ़ते ग्राहक आधार के लिए उन्नत क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) समाधान, उत्पाद और सेवाएं देने के लिये ही गूगल यह ऑफिस खोल रही है, गूगल क्लाउड की वैश्विक इंजीनियरिंग टीमों के सहयोग से पुणे का ऑफिस उन्नत एंटरप्राइज क्लाउड तकनीकों का निमार्ण, रीयल-टाइम तकनीकी सलाह और उत्पाद व कार्यान्वयन विशेषज्ञता प्रदान करेगा।