Education

Navodaya School : नवोदय विद्यालय में कितनी है फीस? कौन सुविधाएं मिलती हैं फ्री..

Jawahar Navodaya School Fees Structure : हर माता-पिता अपने बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहता है. परंतु आर्थिक कठिनाइयों की वजह से बच्चों की उच्च शिक्षा वंचित रह जाती है. लेकिन आप जानते हैं देश में कुछ ऐसे भी शिक्षा संस्थान है. जहां कम पैसों में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान किया जाता है.

जब देश में प्रमुख शिक्षण संस्थानों की चर्चा होती है तो पहला नाम “जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya School)आ आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस विद्यालय की इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा सुविधाएं, और शिक्षा का उच्च स्तर काफी बेहतर है. यही वजह है कि गरीब छात्राओं की पहली पसंद यह विद्यालय है.

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय CBSE से संबद्ध और आवासीय स्कूल है, जिसमें छात्रों को ट्यूशन फीस नहीं देना होता है। हालांकि, कक्षा 9-12 तक के छात्रों को मंथली ₹600 “विद्यालय विकास निधि” में जमा करने की आवश्यकता है। वही, सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए यह फीस मंथली ₹1500 है, जबकि SC, ST, और गरीबी रेखा से नीचे वाले छात्रों के लिए यह माफ है।

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

नवोदय विद्यालयों में मुफ्त में मिलने वाली सभी सुविधाएं

  • शिक्षा
  • रहने-खाने का खर्च
  • बच्चों का ड्रेस
  • किताबें और स्टेशनरी
  • बस/ट्रेन में यात्रा
  • मेडिकल खर्च
  • CBSE फीस

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button