JNU में कैसे मिलेगा एडमिशन? कितनी होती है एक कोर्स की फीस? जानें- सभी जानकारी…

JNU Admission Process : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली (JNU) में एडमिशन पाना छात्रों का एक सपना होता है. लगभग हर एक छात्र के मन में होता है कि, 12 वीं के बाद किसी न किसी बड़े सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाए. ऐसा ही लाखों युवाओं का सपना होता है कि, वह अपनी आगे की पढ़ाई JNU विश्वविद्यालय से पूरी करें.

लेकिन क्या आपको पता है JNU में कुल कितने कोर्स की पढ़ाई कराई जाती है. दरअसल जेएनयू में छात्रों को पढ़ के साथ-साथ तमाम सुविधाएं भी दी जाती हैं जो कम कीमत में उपलब्ध हो जाती हैं. यहां हॉस्टल और मेष का फीस नाम मात्र लिया जाता है जबकि बहुत से यूजी और पीजी कोर्स के लिए जेब भी ढीली नहीं करनी पड़ती है. यही वजह है कि यह यूनिवर्सिटी छात्रों की परफेक्ट और फेवरेट यूनिवर्सिटी बन चुकी है.

कैसा होता है फीस का स्ट्रक्चर ?

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों को बहुत सारे कोर्स ऑफर किए जाते हैं. जैसे की PG लेवल पर 102 कोर्स और UG लेवल पर 12 कोर्स वही डॉक्टोरल लेवल पर 65 कोर्स के साथ-साथ यूनिवर्सिटी 179 तरह के कोर्स अपने छात्रों के लिए ऑफर करती है.

हालांकि इनका फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग होता है आप जिस कोर्स में एडमिशन लेंगे उसे हिसाब से आपको फीस भरना पड़ता है. हालांकि हम मोटे तौर पर आपको यहां पर UG, PG और डॉक्टोरल कोर्स का स्ट्रक्चर बता रहे हैं.

BSC:- जेएनयू में बीएससी करने के लिए छात्रों को केवल 3 से 5 साल के लिए 1000 से 1500 रुपए का खर्च उठाना पड़ता है.

BA (Honers) बीए ऑनर्स में 10 विषय में किया जाता है. जिसमें 3 साल के लिए 648 और यानी 1 साल के लिए 216 रुपए फीस के तौर पर देना होता है, कुछ कोर्स में आपको 3 साल के लिए ₹900 भी देने होते हैं.

MA:- JNU 31 विषयों का M.A. कराया जाता है, जो 2 साल का होता है जिसके लिए ₹450 फीस देने पड़ते हैं.

MSC:- यहां पर एमएससी 15 विषय में कराई जाती है जो 2 साल से 5 साल के बीच होती है इसके लिए आपको ₹450 से लेकर ₹6000 तक का फीस देना पड़ता है जो कि विषय पर आधारित होता है.

PD Diploma:- यहां पीजी डिप्लोमा करने वाले छात्रों को साल के ₹120 से लेकर ₹10000 तक देना पड़ता है जो कोर्स पर निर्भर करता है.

Certificate course :- जेएनयू में 12 विषयों का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है. जिसके लिए साल का ₹120 करीब देना होता है.