ITI कोर्स करने से क्या होता है? कैसे मिलती है नौकरी, आज यहां जान लीजिए

Career Options For ITI :  देश में बेरोजगारी एक सबसे बड़ी समस्या रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है युवाओं में हुनर का न होना..आसान भाषा में कहें तो हर युवा का एक ही सपना होता है कि उसको सरकारी नौकरी चाहिए. लेकिन ऐसा तो संभव नहीं है न. जब प्राइवेट जॉब की बात आती है तो उसमें सैलरी कम होती है. ऐसा कई युवाओं का मानना होता है.

लेकिन, कुछ युवाओं का मानना है कि अगर आपके अंदर Skill है तो आप प्राइवेट जॉब में भी सरकारी नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. इसी उद्देश्य से कई युवा मैट्रिक या फिर इंटर के बाद आईटीआई (ITI) डिप्लोमा कोर्स करने की सोचता हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ITI कोर्स करने के बाद अधिकतर युवाओं को प्राइवेट जॉब में अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है.

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institutes) यानि ITI कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताएंगे, आपको यह भी बताएंगे कि आप ITI कोर्स में कैसे और कहां एडमिशन करा सकते हैं? ITI कोर्स करने के बाद करियर में क्या बेहतर विकल्प हैं.

बता दे की ITI कोर्स में आप किसी भी सब्जेक्ट से संबंधित डिप्लोमा कर सकते हैं, जहां आप 6 माह से लेकर 2 साल तक के कोर्स होते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या फिर 12वीं पास होनी चाहिए. ITI में विशेष रूप से इंजीनियरिंग या गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों में डिजाइन स्किल डेवेलपमेंट से जुड़े सिलेबस और कोर्स कराए जाते हैं.

ITI करने के बाद आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप पॉलिटेक्निक में भी नामांकन ले सकते हैं. ITI के बाद आप उच्च अध्ययन करके बेहतर करियर बना सकते है. इसके अलावा आप प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको सरकारी नौकरी के भी अवसर मिलेंगे.

ITI के बाद आप Railway, BSNL, IOCL, ONCG, PWD जैसी पब्लिक सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा Navy, Air Force, Army, BSF, CRPF में भी नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा प्राइवेट क्षेत्रों में आप Agriculture, Textiles, Energy, Welding Refrigeration और Air-Conditioner Mechanic में जॉब कर सकते है.  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now