केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का चाहते हैं करवाना Admission, यहां जान लें नियम-कानून…

KVS Admission 2025 : हर माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने की सोचता है. ऐसे में “केंद्रीय विद्यालय” एक ऐसी सरकारी संस्था है, जिसमें बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी जाती है. अगर आप भी पेरेंट्स हैं और बर्ष 2025-26 में अपने बच्चों का एडमिशन कराने की सोच रहे है तो, यहां जानिए एडमिशन से जुडी सभी जानकारी…
आपको बता दे की केंद्रीय विद्यालय में बर्ष 2025-26 के लिए कक्षा-1 से कक्षा-5 और कक्षा-6 से कक्षा-8 में एडमिशन होंगे. वहीं, कक्षा-9 से कक्षा-12 तक एडमिशन के लिए तारीखें जनवरी में तय की गई थी. लेकिन, अब अंतिम तारीख मार्च 2025 तय की गई है. चयन प्रक्रिया अप्रैल 2025 और रिजल्ट मई 2025 में जारी किए जाएंगे…
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, फोटो, साइन और पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड) होना जरूरी है. आवेदन के बाद बच्चों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा. इसके लिए एक लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें चयनित छात्रों का नाम होगा….
अगर आप भी अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले KVS की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर जाएं. यहां पर एडमिशन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारी को फिल्प दें.Login होने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स को Scan करके अपलोड कर दें. ….