B. Tech के लिए चुने ये कॉलेज, 85 लाख तक मिलेगा पैकेज, फीस है 1 लाख से कम…..

Top Colleges for B,Tech, Best Engineering Colleges:  अगर आप अच्छे कॉलेज से B. Tech की पढ़ाई कर प्लेसमेंट पाना चाहते हैं. लेकिन आप पास कॉलेज की फीस और पाने में सक्षम है. तो आज हम जिस यूनिवर्सिटी की बात करने जा रहे हैं उसे यूनिवर्सिटी से बेस्ट ऑप्शन शायरी कोई होगा? जहां से आप 1 लाख रुपए के अंदर बीटेक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. खास बात यह है कि यहां प्लेसमेंट तगड़ा और छात्रों को जबरदस्त पैकेज ऑफर किया जाता है.

जादवपुर यूनिवर्सिटी: यह यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में है. जो एक स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए जानी जाती है. जिसकी स्थापना 1955 में हुई थी, यह देश के टॉप विश्वविद्यालय की सूची में आता है. जो बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए जन्नत से कम नहीं है. यहां पर छात्रों से कोर्स के मुताबिक फीस लिया जाता है बाकी यूनिवर्सिटी के मुकाबले जो काफी कम होता है. यह विश्वविद्यालय NIRf Ranking में देश का दसवां सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ संस्थान माना जाता है.

हर साल होते हैं तगड़े प्लेसमेंट

इस विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट लिया जाता है. इसी वर्ष 2023 के कैंपस प्लेसमेंट में जहां से लगभग 85 लाख तक का पैकेट छात्रों को ऑफर किया गया है. वाकई छात्रों को 40 से 90 लाख तक का पैकेज ऑफर किया गया. वहीं इंजीनियरिंग विभाग को मिलाकर लगभग 95% से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है.

पढ़ाई के लिए जगह होता है कम फीस

यहां से पढ़ कर रहे छात्रों को पढ़ के लिए कम पैसा खर्च करना होता है. ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए यहां पढ़ने उनके जीवन में चार चांद लगने के बराबर है. यहां पर बीटेक की पढ़ाई पढ़ने वाले छात्रों को 4 साल तक के लिए 95 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार फीस देना होता है. जो कि बाकी सभी कॉलेजों के मुकाबले काफी कम है.

क्या है एडमिशन लेने की प्रक्रिया ?

अगर आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले WBJEE एग्जाम क्वालीफाई करना होगा.. जिसमें प्राप्त स्कोर के मुताबिक आप का एडमिशन तय किया जाएगा.