Bihar Police Constable 2024 Results Kab Aaayega : बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बताया गया था कि अक्टूबर माह के अंत तक परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाएगा. परंतु नवंबर महीना आधा खत्म होने पर है अभी तक रिजल्ट नहीं आया है.
ऐसे में परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थी बड़ी बेसब्री से रिजल्ट की राह देख रहे हैं, वे जानना चाह रहे हैं कि आखिर रिजल्ट का एलान कब होगा? हालांकि, बिहार पुलिस की ऑफिशल साइट सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से रिजल्ट को लेकर अभी तक फाइनल डेट तय नहीं किया गया है.
इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Bihar Police Constable 2024 का रिजल्ट जल्द ही घोषित हो सकते हैं. साथ ही रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम आज 13 नवंबर से 15 नवंबर, 2024 तक घोषित हो सकता है.
ऐसे में अभी तक बिहार पुलिस की ऑफिशल साइट CSBC ने इस संबंध में कोई भी सूचना नहीं रिलीज की है तो सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लोग ऑनलाइन वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें सही डेट और टाइम के बारे में जानकारी हो सके.