Bihar police bharti exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार पुलिस ड्राइवर-सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 1 लाख 16 हजार अभ्यर्थी रिटेन एग्जाम में शामिल हुए थे. इन 1 लाख 16 हजार कैंडिडेट्स में 15,516 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. इसके बाद फिजिकल एबिलिटी टेस्ट यानि शारिरिक दक्षता परीक्षा होगी.
Bihar Police Bharti Exam : 4361 पदों पर भर्ती
इन पास हुए परीक्षार्थियों में कुल 4,361 पदों पर भर्ती होगी. भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जुलाई 2025 में विज्ञापन निकाला गया था. ऑनलाइन माध्यम से कुल 1,64,168 वैरिफाइड आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 1,16 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. यह परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को बिहार के अलग-अलग परीक्षा सेंटर पर आयोजित की गई थी.
Bihar Police Bharti Exam : 18 परिक्षार्थियों परिणाम से बाहर
लिखित परीक्षा के दौरान कदाचार, प्राथमिकी दर्ज होने या रोल नंबर और गलत जानकारी के 18 परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का रिजल्ट नहीं निकाला गया. इनकी आंसर शीट को रिजेक्ट कर दिया गया था. फिजिकल एबिलिटी टेस्ट यानि PET के लिए चयनित 15,516 अभ्यर्थियों में 15,054 पुरुष, 461 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इसके अलावा 86 गोरखा और 101 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी इस सूची में शामिल हैं.
Bihar Police Bharti Exam :आगे की प्रक्रिया
पर्षद के अनुसार चयनित 15,516 अभ्यर्थियों की शारिरिक दक्षता परीक्षा मार्च 2026 से संभावित है. PET का विस्तृत कार्यक्रम एवं तिथि पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bihar.gov.in पर अलग से जारी की जाएगी. पर्षद ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत संपर्क नहीं किया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति चयन दिलाने के नाम पर फोन या संदेश करे तो उसे फर्जी मानते हुए तुरंत पुलिस या साइबर थाना में सूचना देने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher recruitment : नए साल में TRE-4 शिक्षकों के लिए साफ हुआ रास्ता, जल्द होगी बड़ी बहाली

