बिहार सरकार का बड़ा एलान , डीएलएड करने वालों को प्रवेश परीक्षा से मुक्ति , होगा सीधा नामांकन …जानें पूरी प्रक्रिया

न्यूज डेस्क : बिहार में डीएलएड का कोर्स करने वाले छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आई है। अब मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग कॉलेजों में मौजूदा सत्र में दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में बिना संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ही नामांकन होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि “कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई विभिन्न परिस्थितियों के कारणों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा अबतक संयुक्त प्रवेश परीक्षा नहीं ली जा सकी है। चुकी: इसमें अब इस परीक्षा में काफी विलंब हो चुका है। इसलिए कोर्स के सत्र 2021-23 में भी अंकों के आधार पर नामांकन लिया जाएगा”

लगातर तीसरा साल है जब विभाग परीक्षा नहीं ले सका : जानकारी देते हुए शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक डा विनोदानंद झा ने बताया कि 2021-23 सत्र के लिए अगस्त में नामांकन कैलेंडर निकलेगा। आवेदन से लेकर चयन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। विद्यार्थियों के अंकों के आधार पर संबंधित कॉलेजों के द्वारा विद्यार्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। मेधा सूची के आधार पर ही उनका नामांकन होगा। उधर, मंगलवार को जारी आदेश में विभाग ने कहा है कि राज्य के एनसीटीई (NCTI) से मान्यता प्राप्त ए‌वं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त डीएलएड कोर्स संचालित करने वाले प्रशिक्षण महाविद्यालयों-संस्थानों में नामांकन के लिए यह व्यवस्था की गई है।