Bihar Board Exam 2025 Date Sheet : क्या आप भी बिहार बोर्ड के 12वीं और 10वीं के परीक्षार्थी हैं और 2025 बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल (Date Sheet) का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bihar Board की ओर से दिसंबर 2024 के पहला या फिर दूसरा सप्ताह में कभी भी 12वीं, 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, Bihar Board Exam 2025 की टाइम टेबल (Time Table) ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी की जाएगी. टाइम टेबल (Date Sheet) जारी होते ही परीक्षार्थी अपने कक्षा के अनुसार परीक्षा तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
मालूम हो की Bihar Board Exam 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी का बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में सभी परीक्षार्थी ध्यान रखें कि वे जब भी अपना परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर जाएं.
बता दे की Bihar Board की ओर से 12वीं और 10वीं के कक्षाओं की 2 शिफ्ट में परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. प्रश्न हल करने के लिए 3 घंटे 15 मिनट दिए जाते हैं. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की जाती है. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाती हैं.