Bihar

दूरी कम हुई : बिहार-यूपी को जोड़ने वाला ये पीपा पुल बनकर तैयार; दौड़ने लगे वाहन…

Pipa Bridge : करीब लंबे इंतजार के बाद बिहार-यूपी का लाइफ लाइन कहे जाने वाली बक्सर का नैनीजोर का पीपा पुल बनकर तैयार हो गया है. 6 मार्च से पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. यह पीपा पुल के शुरू होने पर काफी संख्या में लोगों ने खुशी व्यक्त की…बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर में गंगा नदी पर पीपा पुल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया. पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ के लिए लगभग 500 मीटर लंबा ईंट-सोलिंग भी किया गया है…

आपको बता दें की नैनीजोर में गंगा नदी पर लगातार 5 वर्षों तक ये पीपा पुल निर्माण के लिए 16,4763 करोड़ में टेंडर हुआ है. पुल की लंबाई करीब 732 मीटर है. देर होने की वजह से गंगा नदी में पानी कम हो जाने के कारण महज 500 मीटर लंबा संपर्क पथ का निर्माण कराया गया है. गंगा नदी में बाढ़ आने के बाद पुल को जून माह में खोल दिया जाता है और फिर नवंबर के पहले सप्ताह में चालू कर दिया आता है….

बताया जाता है आम जनता की सुविधा के लिए बनाया गया ये पीपा पुल बालू और शराब तस्करी करने वाले लोगों के लिए सबसे सुरक्षित रास्ता बन जाता है. पुल के रास्ते काफी संख्या में बालू तस्कर ट्रैक्टर से उप्र के बलिया में ले जाकर बेचते हैं. इससे पुल जर्जर और ईंट सोलिंग ध्वस्त हो जाता है. यही नहीं शराब तस्करी के धंधे में भी तेजी आ जाती है. इनकी तस्करी को रोकना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है…..

“नैनीजोर में गंगा नदी बना पीपा पुल को गाड़ी के परिचालन के लिए खोल दिया गया है. पुल के संपर्क पथ के लिए ईंट-सोलिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. आने-जाने में कोई परेशानी नहीं है”- खुर्शीद करीम, कार्यपालक अभियंता, पुल निर्माण निगम, आरा

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button