Auto

Activa Electric से बेहतर है Honda का ये धांसू ई-स्कूटर, 100km की रेंज, कीमत बस…

Honda QC1 Electric Scooter : मौजूदा समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी लिस्ट मौजूद है और दिन प्रतिदिन ई-स्कूटर की लॉन्चिंग और डिमांड बढ़ती ही जा रही है. स्वदेशी कंपनी से लेकर विदेशी कंपनी तक किफायती और धांसू रेंज वाली ई-स्कूटर को मार्केट में पेश कर रही है. बीते माह पहले जापानी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भारतीय मार्केट में 2 धाकड़ ई-स्कूटर को पेश किया था….

आपको बता दें कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में Honda ने 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इनमें होंडा एक्टिवा ई और QC1 शामिल हैं. एक्टिवा ई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जबकि QC1 किफायती विकल्प है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं इन दोनों की खासियत क्या हैं….

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में 2 रिमूवेबल बैटरी पैक 1.5 kWh का 2 बैटरी पैक दिया गया हैं. सिंगल चार्ज में 102Km तक चल सकती है, इसमें 6kW का मोटर मिलता है, जिसकी पीक पावर 8 bhp की है. इसकी टॉप-स्पीड 80Kmph है. फीचर्स में TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते है. इसमें 3 राइडिंग मोड्स:- इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मिलता है. होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 1.17 लाख है.

होंडा QC1 इलेक्ट्रिक

होंडा QC1 इलेक्ट्रिक में 1.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया हैं. सिंगल चार्ज में 80Km तक चल सकती है. इसमें 1.8kW का मोटर मिलता है, जिसकी पीक पावर 2.4 bhp की है. इसकी टॉप-स्पीड 50Kmph है. डिजाइन और फीचर्स में सिंपल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, फिक्स्ड बैटरी सिस्टम मिलता है. इसमें 2 राइडिंग मोड्स:- इको और स्टैंडर्ड का स्पोर्ट मिलता है. होंडा QC1 इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये है.

जैसा कि होंडा के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना अंतर है. ऐसे में जिन लोगों के पास बजट कम है उसके लिए होंडा QC1 इलेक्ट्रिक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और टॉप स्पीड भी अच्छी है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button