बेगूसराय में 14 किलो 703 ग्राम सोने के साथ चार अपराधी हूए गिरफ्तार।

गढ़हारा ठकुरीचक के पास पिछले 12 नवंबर को लूटी गयी थी सोना,इस लूटकांड की गुत्थी सुलझी।

बेगूसराय : इसी माह के 12 नवंबर को गढ़हारा ओपी थाना क्षेत्र के ठकुरीचक के पास कोलकाता से सोना खरीद कर बरौनी जंक्शन से उतरने के बाद अपने करेटा कार गाड़ी से बेगूसराय लौट रहे सुबह के करीब 7:40 बजे में सब्जी मार्केट स्थित स्वर्णालय ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसाई संतोष सोनी और मीरगंज स्थित प्रिंस ज्वेलर्स के प्रोपराइटर प्रिंस सोनी के गाड़ी को पल्सर सवार हथियारबंद अपराधियों ने रोककर पहले लोहियानगर ओपी थाना क्षेत्र के शांति साह चौक बाघा मुहल्ला निवासी क्रेटा गाड़ी के ड्राइवर दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उसके बाद कार के अंदर बैठे हुए दोनों स्वर्ण व्यवसाई को भी अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करके उसके कार की डिक्की को उखाड़कर ज्वेलरी से भरा हुआ 3 बैग जिसमें लगभग 9 किलो 297 ग्राम सोने के जेवरात को लूटकर बाइक से फरार हो गए थे ।

इस घटना के बाद पीड़ित के द्वारा बरौनी थाना में सोना लूट कांड संख्या 493 /19 के 13 नवंबर को दर्ज कराई गई थी । इस घटना के बाद मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद विशेष छापामारी पुलिस दल का गठन कर सीसीटीवी फुटेज एवं वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु विशेष निर्देश दिया गया था।

लूट के लगभग 60 ककरोड़ के आभूषण बरामद

उसके बाद एसपी अवकाश कुमार के द्वारा अथक प्रयास से सभी बिंदुओं पर काम करते हुए इस ज्वेवलरी लूट कांड का उद्भेदन करने के साथ 14 किलो 703 ग्राम सोना इस लूट कांड में संलिप्त चार अपराधियो के साथ एक बाइक, दो हथियार, 12 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है। ।ये बातें एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मी को बेगूसराय के डीआईजी राजेश कुमार ने बताया।

उन्होंने मीडिया कर्मी को बताया कि इस ज्वेवलरी लूट कांड में गिरफ्तार किए गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी नीलेंद्र कुमार के पुत्र अवकाश कुमार दूसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौसपुर रजौड़ा गांव निवासी अशोक कुमार राय के पुत्र शिवम कुमार तीसरा नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मोहल्ला निवासी ओम प्रकाश साह के पुत्र राजेश कुमार और चौथा अपराधी नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी कमलेश पासवान के पुत्र कंचन पासवान के नाम शामिल हैं।

इसने पुलिस दविश के कारण कोर्ट में अपना आत्म समर्पण कर दिया था ।इस लूट कांड में संलिप्त अवकाश कुमार का अपराधिक इतिहास इसके ऊपर नगर थाना में हत्या ,लूट व बरौनी के एफसीआई थाना में भी कई मामले दर्ज हैं ।

सौरभ कुमार के ऊपर भी नगर थाना और नावकोठी थाना में इसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं। डीआईजी राजेश ने बताया कि इन चारों बदमाशों ने ज्वेवलरी लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है ।इस ज्वेवलरी लूट कांड का उद्भेदन को लेकर बेगूसराय पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बना हुआ था ।यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।

डीआईजी ने कहा इस घटना का उद्भेदन के साथ ज्वेवलरी की बरामदगी और चारों अपराधियो को गिरफ्तारी करने में सराहनीय भूमिका निभाने में इस जिले के एसपी अवकाश कुमार ,एएसपी अभियान अमृतेश कुमार ,सदर डीएसपी राजन सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राज विन्दु प्रसाद, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष विवेक भारती ,एफसीआई ओपी प्रभारी राजीव रंजन , गढ़हारा ओपी प्रभारी अजीत कुमार ,प्रभारी जिला अनुसंधान शाखा के पल्लव कुमार, सिंधौल ओपी प्रभारी मनीष कुमार ,लोहियानगर ओपी प्रभारी रामप्रताप पासवान, जीरोमाइल ओपी प्रभारी समरेंद्र कुमार,तथा बरौनी थाना प्रभारी अजीत कुमार के अलावे सिपाही 457 प्रमोद कुमार जिला शाखा ने इस ज्वेवलरी लूट काण्ड की गुत्थी सुलझाने में अपना अहम भूमिका निभाया है।

Comments are closed.