ये है SBI का खास फंड – महज ₹5000 की मंथली सेविंग आपको दिलाएगी 22 लाख रुपए, जानें –

डेस्क : देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI म्यूचुअल फंड स्कीम भी चलाता है जिसका नाम है एसबीआई म्यूचुअल फंड। तहत निवेशकों के लिए स्मॉल कैप से लेकर मिड कैप और लार्ज कैप म्यूचुअल फंड भी ऑफर किए जा रहे हैं। रिटर्न के लिहाज से एसबीआई म्यूचुअल फंड अपने निवेशकों को बाकी फंड की तुलना में काफी बेहतर फायदा प्रदान करता है।

SBI ATM

अगर 10 साल के रिटर्न का चार्ट देखें तो निवेशकों को एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 9 गुना तक रिटर्न दिया है। वहीं SIP के जरिये निवेश करें तो फायदा और ज्यादा हो जाता है। आइए जानकारी लेते हैं कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड की, जिसने ग्राहकों को बंपर रिटर्न दिया है। एसबीआई स्मॉल कैप फंड जिसमें 10 साल में 25 परसेंट सीएजीआर रिटर्न दिया है। इस फंड में जिन लोगों ने 1 लाख रुपये का निवेश किया, 10 साल बाद उन्हें 9 लाख रुपये का रिटर्न मिला है। इसके साथ ही इस फंड में जिन लोगों ने 5000 रुपये की एसआईपी शुरू की उनके पास 22.5 लाख रुपये का फंड हो गया।

sbi bank crowd

एक साथ एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में 5000 रुपये की और कम से कम 500 रुपये की एसआईपी शुरू की जा सकती है। निवेशकों को एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड ने 10 साल में 18 परसेंट सीएजीआर रिटर्न दिया है। इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश जिन निवेशकों ने किया है उनकी जमा राशि 5.28 लाख रुपये हो गई। इसके साथ ही 5000 रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों का फंड 15.5 लाख रुपये का हो गया।