आप भी अपने पिता के लिए Father’s Day को बनाना चाहते है खास तो यह 5 चीजें करे गिफ्ट…

Father’s Day Special : फादर्स डे हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होता है और हो भी क्यों ना यह दिन ही ऐसा है. तो आइए बनाते है इस दिन को खास. फादर्स डे ( Father’s डे2023) हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 18 जून को यानी की आज है. इस खास मौके पर अगर आप भी अपने पिता को कुछ अच्छा और खास तोहफा देना चाहते हैं तो कपड़ा, घड़ी, मोबाइल और इन सब चिजों के अलावा भी कुछ दें सकते है.

आप अपने लिस्ट में फाइनेंशियल संबंधी चीजों को जोड़ सकते हैं, ताकि आगे चलकर उन्हें किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. यहां कुछ वित्तीय संबंधी सलाह दी गई है, जिसके तहत आप अपने पिता को गिफ्ट दे सकते हैं. ये आपकी वित्तीय स्थिति को सुधारने के अलावा जरूरत के समय आपकी मदद कर सकता है. आइए जानते हैं वह पांच फाइनेंशियल गिफ्ट, जो आपके पिता के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कैसे मनाए अपने पिता के लिए इस दिन को खास

अच्छे हेल्थ के लिए स्वास्थ्य बीमा

अगर आपके पिता की उम्र ज्यादा है, तो आप उन्हें स्वास्थ्य बीमा का उपहार दे सकते हैं. बुजुगों को स्वास्थ्य बीमा मिलना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन आप अगर यह तोहफा उन्हें देते हैं तो जरूरत के समय यह काम आएगा और आपके मेडिकल खर्च को भी कम कर देगा. कई सारी कंपनियां हैं जो हेल्थ की जांच करके सीनियर सिटीजन को हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइड कराती हैं.

इमरजेंसी फंड को तैयार करने में करें सहायता
इमरजेंसी फंड, नौकरी छूटनी, चिकित्सा खर्च, घर की मरम्मत आदि कामों के उपयोग में आ सकता है. एक्सपर्ट की सलाह की माने तो 1 से 5 लाख रुपये आप सेव करके रख सकते हैं. अगर आपके पास ये रकम नहीं है तो आप शॉर्ट टर्म इक्विटी, म्यूचुअल फंड या फिर अन्य स्किम में अपने रिस्क के तहत निवेश कर सकते हैं. साथ ही एसआईपी के जरिए थोड़ा-थोड़ा करके भी इनवेंस्ट कर सकते हैं.

लोन की रकम चुकाएं में भी सहायक अगर कोई लोन आपके पिता के नाम से है तो ये उनके लिए सबसे बेहतर तोहफा होगा कि आप वह लोन चुकाने में मदद कर दें. जिससे यह उनकी वित्तीय बोझ को कम करने में मददगार साबित होगा.

अपने पिता के नाम पर स्टार्ट करें एसआईपी (SIP) एक्सपर्ट के मुताबिक आप अपने पिता को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए SIP शुरू कर सकते हैं. और लम्बे समय (Long Term) में निवेश कर अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं, जो उनके आने वाले भविष्य में काम आ सकते है.

सलाह के आधार पर तैयार करें वित्तीय योजना अपने फाइनेंशियल एडवाइजर के मदद से सलाह लेकर आप अपने पिता के​ लिए एक व्यापाक निवेश योजना का ऑप्शन चुन सकते हैं. साथ ही आप सरकारी योजनाओं (Goverment Scheme) से लेकर म्यूचुअल फंड, ​इक्विटी और अन्य चीजों में भी इनवेस्ट करने का भागीदार बना स​कते हैं.