आ रही 5-Door वाली ऑफ-रोडर Gurkha – Mahindra Thar से होगा घमासान, जानें- कीमत….

New Force Gurkha 5 Door : जल्द से जल्द महिंद्रा थार भी 5डोर लॉन्च (Mahindra Thar 5-door) करने वाली है। इससे पहले इंडिया के मार्केट में मारुति सुजुकी ने 5 door वाली जिम्मी ऑफरोड एसयूवी लॉन्च कर चुकी है। महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी इन दोनों का तनाव बढ़ाने वाली एक और कार भारत के मार्केट में आ चुकी है जिसका नाम हैं फोर्स गुरखा। बहुत जल्द भारत में फोर्स नई 5 दरवाजो वाली गुरखा एसयूवी लॉन्च कर सकती हैं।

नई गुरखा 5 डोर (New Force Gurkha 5 Door) को हाल ही में स्पॉट किया गया है। जो की लॉन्च होने के लिए लगभग तैयार दिख रही हैं। यह कभी भी लॉन्च हो सकती है। यहां पर पाई जाने वाली गुरखा की समस्त जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं। इसे आप ध्यान से अवश्य पढ़े। ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो सकें।

SUV में नया-पुराना क्या है

फोर्स गुरखा 5 डोर (New Force Gurkha 5 Door) वाली कार के दिखने में इसके 3डोर पुराने मॉडल जैसे है। इसमें चाहे हेडलाइट हो, बंपर्स हो ,टेललाइट्स हो या फिर चाहे अगला हिस्सा हो। ये सभी मौजूदा गुरखा जैसे ही है। साथ ही साथ इसमें नई डिजाइन के एलॉय व्हील्स भी मिले हैं। और इस दमदार ऑफरोडिंग कार में 3 के स्थान पर 5 दरवाजे दिए गए हैं। जो कि एक नया क्रिएशन है। और यह ऑल टेरेन टायर्स से रहित है। इसके व्हीलबेस बड़ने का कारण  गुरखा की लंबाई बढ़ना है। इससे बीच की सीट लाइन वाले जो यात्री हैं उनको एक पर्याप्त जगह मिल गई है।

इसके इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं है!

इसमें मैनुअल एसी कंट्रोल और ग्रे थीम वाले इंटीरियर के अलावा 7 इंच वाले टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम अच्छी तरह से दिख रहा है। इसके पिछले हिस्से में कैप्टन सीट दी गई है और इसके बीच में बेंच सीट्स दी गई हैं। घूम फिर कर एक्सटीरियर और नई गुरखा इंटीरियर दोनों में तीन दरवाजे वाले मॉडल जैसी ही सुविधा देखी जा रही है।

इसका इंजन मर्सिडीज से लिया गया है

फोर्स गुरखा में लगने वाला इंजन नंबर वन कार मर्सिडीज से लिया गया है यह इंजन 250nm का पिक टॉर्क जनरेट करता और 90 बीएचपी ताकत दे सकता हैं। जिसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है। कंपनी इस एसयूवी को फोरव्हील ड्राइव के रूप में प्रस्तुत करना चाहती हैं। और हम एक अनुमान स्वरूप कह सकते हैं कि इसकी कीमत 16 से 17 लाख के बीच में हो सकती है। इस कार के लॉन्चिंग का सीधा प्रभाव महिंद्रा थार 5डोर और सुजुकी जिम्नी 5डोर पर हो सकता है।