बिना ATM Card के किसी भी बैंक के ATM से निकाल सकते हैं पैसे, SBI ने दी बड़ी सुविधा….

SBI :आज के समय में लोग इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब उन्हें नगद रुपयों की जरूरत पड़ती है तो वह ATM से पैसे निकालने के लिए जाते हैं। लेकिन ATM से पैसे निकालने के लिए हमेशा डेबिट कार्ड या ATM कार्ड की जरूरत पड़ती है।

लेकिन अब तेज रफ्तार से बदलती हुई टेक्नोलॉजी से कई चीजें आसान हो चुकी है। कुछ समय पहले तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि अब बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसा निकाला जा सकता है। आपको जानकार हैरान कि सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI ने अब नई सुविधा शुरू की है, जिससे लोग बिना ATM के भी पैसे निकाल सकते है।

SBI ने शुरू की सुविधा

अब SBI ने YONO रिवैम्पड किया है जो SBI की डिजिटल बैंकिंग एप्लीकेशन है और साथ ही में इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल है जिसे ICCW भी कहते है, ऐसी सुविधा लॉन्च की है। SBI के चेयरमैन के अनुसार, ‘SBI प्रत्येक भारतीय को वित्तीय स्वतंत्रता और सुविधा के साथ मजबूत बनता है और आजकल के डिजिटल समाधान निकालने के लिए समर्पित है। अब हमारे ग्राहकों को डिजिटल सेवाओं का अनुभव देने के लिए YONO ऐप को नया रूप दिया गया है।

अन्य बैंको के ग्राहकों को मिलेगी YONO की सुविधाएं

SBI के चेयरमैन दिनेश खारा का मानना है कि SBI के हर भारतीय के लिए YONO मिशन को सच्चाई बनाने का लक्ष्य पूरा हो जायेगा। नए अवतार में लॉन्च किए गए YONO ऐप के अन्य किसी बैंक का कस्टमर भी इस ऐप के नए अवतार में पे, पे बाय कांटेक्ट या रिक्वेस्ट मनी जैसी UPI सुविधाओं का एक्सेस प्राप्त कर सकेगा।

किसी भी बैंक के ग्राहक को मिलेगा फायदा

इसके अलावा, इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा के अंतर्गत SBI और अन्य बैंको के ग्राहक ‘UPI QR Cash’ फंक्शन का प्रयोग कर किसी भी बैंक के ICCW सुविधा से लैस ATM से पैसा निकाल सकते है।