Saturday, July 27, 2024
Business

आखिर Bank में क्यों होता है KYC? जानें- इससे जुड़े हर सवाल का जवाब…..

KYC : वर्तमान समय में सरकार की तरफ से और फाइनेंस सेक्टर व बैंकों की तरफ से भी लोगों को कई तरह के मैसेज आ रहे हैं, जिनमें उन्हें KYC करवाने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें आज भी केवाईसी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अगर आप भी उन लोगों में शामिल है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि केवाईसी क्या होती है और इसे अपडेट करवाना क्यों जरूरी है?

कहां जरूरी होती है KYC?

अगर हम बैंक में या किसी फाइनेंस सेक्टर में कोई काम करवाने जाते हैं तो हमें केवाईसी के बारे में पूछा जाता है। आपको बता दे कि KYC का पूरा नाम Know Your Client होता है। अगर बैंक या अन्य किसी संस्थान द्वारा आपको केवाईसी करने के लिए बोला जाता है या KYC के लिए जरूरी दस्तावेज मांगे जाते है तो वह आपकी पहचान या जानकारी रखना चाहता है।

ग्राहक की पहचान होती है KYC

सीधी भाषा में कहे तो बैंक या किसी संस्थान द्वारा कस्टमर की पहचान करने की प्रक्रिया को KYC कहा जाता है। KYC की जरूरत हमें बैंक खाता खोलते समय या अन्य किसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप को चालू करते समय पड़ती है।

क्या होता है KYC डाक्यूमेंट्स

KYC के लिए लोगों से कुछ दस्तावेज भी मांगे जाते है। लेकिन इसके लिए कौनसे जरूरी दस्तावेज होते है इसकी जानकारी लोगों को नहीं होती है। आपको बता दें कि पासपोर्ट, डाईविग लाईसेस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ऐसे दस्तावेज आपको केवाईसी करवाते समय देना होता है।

KYC के लिए भी KYC है जरूरी

इसके अलावा अगर आप बैंक लॉकर्स या म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो भी आपसे KYC करने के लिए बोला जाता है। इसके बिना आप इन चीजों का फायदा नहीं ले सकते है। आजकल सभी बैंकों द्वारा समय-समय पर KYC करवाने के लिए बोला जाता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।