Saturday, July 27, 2024
Business

कौन है जमीन का असली मालिक? कैसे निकालें पुराने पेपर्स..जानें- सबकुछ विस्तार से…..

Land News : आज के समय में जमीन के दाम इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि इसे आम आदमी आसानी से नहीं खरीद सकते है। लेकिन कई बार जमीन खरीदने से संबंधित मामलों में फ्रॉड के केस देखे गए हैं। अगर आप जमीन खरीद रहे है.

तो इस बात का कैसे पता करें कि जो व्यक्ति आपको जमीन बेच रहा है वह उसी की ही है। इस बारे में पता करने के लिए आप सरकारी ऑफिस जायेंगे तो जानकारी मिलने में आपको देर लग जाएगी और हो सकता है कि सही जानकारी मिले या ना मिले।

लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप कैसे इस बात का पता कर सकते है कि जो जमीन आप खरीद रहे है वह किसकी है? इसका पता करने का एक आसान तरीका हम आपको आज बताने जा रहे है जिससे आप कुछ ही मिनटों में पता कर लेंगे कि सच में जमीन का मालिक कौन है? जिससे आप जमीन खरीद रहे है वो फ्रॉड है या सच में उस जमीन का मालिक है?

अब देश की सभी राज्य सरकारों द्वारा जमीन की जानकारी ऑनलाइन ही कर दी गई है। इसके बाद आम आदमी कभी भी कहीं से भी अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकता है। अब इसके लिए आपको बार बार पटवारी या राजस्व विभाग जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपके पास जमीन की जरूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपके पास अपनी जमीन की जरूरी जानकारी नहीं है तो आप ये पता नहीं कर पाएंगे कि ये जमीन किसके नाम है।

आइये आपको उदाहरण के तौर पर समझाते है कि आप अगर उत्तरप्रदेश के निवासी है तो आपको सबसे पहले upbhulekh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपनी जनपद और तहसील के नाम का चुनाव करना होगा। इसके बाद गांव का नाम चुनना होगा।

इसके बाद आपके सामने पेज खुलेगा जिसमें खसरा/गाटा संख्या दर्ज करनी होगी। यह संख्या दर्ज करने के बाद आपके सामने उद्धरण देखें का विकल्प दिखाई देगा। अब आपको उद्धरण देखें पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कैप्चा दिखाई देगा। उसमे आपको सही कोड भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमें उस जमीन की पूरी जानकारी होगी। इसी प्रकार आप चाहे तो अन्य राज्यों की जमीन की जानकारी भी इसी तरह हासिल कर सकते है। हर राज्य द्वारा इसके लिए अपनी अलग-अलग वेबसाइट बनाई गई है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।