Bank FD और Post Office में कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज रिटर्न? यहाँ समझें कौन होगा फायदेमंद….

Post Office : देखा जाए तो लोग अपने भविष्य के लिए बचत करने हेतु किसी Bank FD या Post Office स्कीम का ही सहारा लेते आ रहे है। लेकिन आजकल बाजार में म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट के आ जाने के बाद इनकी चर्चा थोड़ी कम हो गई है। फिर भी पिछले कुछ समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट बढ़ा दी है जिसके कारण Bank FD की डिमांड एक बार फिर बढ़ गई है।

इसलिए बैंकों ने भी FD पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। दूसरी तरफ Post Office द्वारा शुरू की गई टाइम डिपॉजिट स्कीम द्वारा भी लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं। इसलिए अगर आप भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको Bank FD और Post Office स्कीम दोनों की आपस में तुलना कर लेनी चाहिए।

Post Office स्कीम पर बढ़ी ब्याज दर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Post Office की नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर बढ़ा दी गई है और अब इसे 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है। दूसरी तरफ अगर आप इस Post Office स्कीम में निवेश करते है तो आपको Bank FD से ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

देखे दोनों पर मिलने वाली ब्याज दरें

सबसे पहले हम Bank FD पर मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में बात करते हैं। इसमें आपको SBI की FD करवाने पर 6.8% से लेकर 7.82% तक ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा ICICI की FD पर आपको 6.70% से लेकर 7.75 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप Post Office स्कीम नेशनल टाइम डिपॉजिट अकाउंट स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 6.9% से लेकर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

Bank FD और Post Office स्कीम के लाभ

अगर आप किसी Bank की प्रमुख FD में निवेश करते हैं तो आपका पैसा 10 साल 3 महीने में 7% की दर से डबल हो जाएगा। इसके विपरीत अगर आप Post Office की टाइम डिपॉजिट अकाउंट स्कीम में निवेश करते हैं तो 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से आपका पैसा 9 साल 6 महीने में ही डबल हो जायेगा।

टैक्स को लेकर किस्मे मिलती है छूट

सबसे पहले अगर आप Post Office स्कीम में या FD में 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। लेकिन अगर आप किसी Bank FD का चुनाव करते है तो आपको ICICI Bank में 1 या 2 साल के लिए FD स्कीम चुननी चाहिए। वरना 5 साल तक के निवेश के लिए आपको Post Office की टाइम डिपोजिट अकाउंट स्कीम में ही निवेश करने पर अधिक लाभ मिलेगा।