गर्व! पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया, बेटी कनाडा से जीत लाया गोल्ड मेडल, खुशी से झूम उठी मां……

Gold Medalist चतरु चौधरी ने सात समंदर पार जाकर भारत के तिरंगे को ऊंचा किया है, वो Canada में अंतर्राष्ट्रीय पुलिस गेम्स में Gold Medal जीतकर आईं हैं। 

कौन हैं Gold Medal जीतने वाली चतरु चौधरी? 

चतरु चौधरी बायतु उपखंड से 10 किमी दूर एक गाँव की रहने वाली हैं और उनके घर तक अभी पक्की सड़क नहीं पहुँच पाई है।  चतरु के घर की माली हालत ठीक नहीं थी, उनके माँ-बाप ने इस सबके बाद भी उन्हें शिक्षित बनाने के लिए बहुत मेहनत की।

चतरु के पिता मजदूरी करते हैं और उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए गाँव वालों के ताने भी सहे लेकिन उनकी शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया। चतरु के माँ-बाप ने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा लेकिन उनकी बेटी आज पुलिस में है। 

क्या कहा माँ-बाप ने? 

चतरु की माँ पप्पू देवी इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी बेटी ने Canada में Gold Medal  जीत लिया है। जब चतरु Canada जाने के लिए वीजा, पासपोर्ट तैयार करवा रहीं थीं, तब उन्होंने अपनी माँ से वादा किया था कि जब वो लौटकर आएंगी तो वो उन्हे हवाई यात्रा करवायेंगी।

अब चतरु  Gold Medal जीतकर Canada से लौट आईं हैं, अब जल्दी ही उनके माँ बाप का सपना पूरा होगा। वहीं, पिता गुमनाराम बेटी की इस सफलता से बेहद खुश है, उन्होंने बेटी को मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया है, अब बेटी उनका सपना पूरा करने जा रही है। 

क्या करती हैं Gold Medalist चतरु?

गौरतलब हो कि चतरु चौधरी राजस्थान पुलिस में हाड़ी रानी बटालियन अजमेर में कॉन्सटेवल के पद पर कार्ययत हैं, Canada में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भाग लेकर 10 किमी मैराथन में भाग लिया था और इसे जीतकर उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है।