कर्मचारियों को कब मिलेगा 18 महीने का DA एरियर? जानिए – ताजा अपडेट..

डेस्क : सरकार महंगाई के आंकड़े को देखते हुए सरकार के 5 फीसदी तक डीए बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही सरकार कमर्चारयों को बकाया डीए का भुगतान कर सकती है। कोविड की वजह से सरकार ने 18 महीने डीए कर्मचारियों का होल्ड कर दिया था। अब कर्मचारी लगातार अपनी बकाया राशि की भुगतान की मांग कर रहे हैं।

जनवरी 2020 से जून 2021 तक कर्मचारी लगातार रोके गए डीए की मांग कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 1.50 लाख रुपये डाल सकती है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर सरकार की ओर से किसी भी तरह का बयान समन नहीं आया है। सरकार 2021 से अब तक 11 फीसदी डीए में बढ़ोतरी कर चुकी है। आपको बता दें कि इस साल मार्च में ही डीए में 3 फीसदी का इजाफा हुआ था। फिलहाल, 34 फीसदी की दर से बेसिक सैलरी पर कर्मचारियों को डीए का भुगतान किया जा रहा है।

अगर सरकार अगले महीने बकाया डीए का भुगतान करती है, तो बढ़े हुए 11 फीसदी को जोड़कर खाते में पैसा डालेगी। महंगाई भत्ते को जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के कोरोना के चलते फ्रीज रखा गया था। खबरों के अनुसार अब यद‍ि 18 महीने के एरियर पर बात बनती है तो 11 प्रत‍िशत का एकमुश्त एरियर कर्मचारियों को दिया जाएगा। कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार डीए एरियर का पैसा मिलेगा।

सरकार अगर महंगाई के आंकड़े को देखते हुए जुलाई में डीए को चार फीसदी तक बढ़ाती है तब इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए उनकी सैलरी स्ट्रक्चर का ही एक हिस्सा होता है। एबी ऐसे में सरकार महंगाई के अनुसार डीए को बढ़ाती है जिससे कर्मचारियों के जीवन स्तर किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हो।

देश में लगातार महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से अधिक बनी हुई है। इसे देखते हुए यह कहा जा रहा है कि अगले महीने सरकार कर्मचारियों के डीए में 4-5 फीसदी तक का इजाफा कार सकती है। एक अनुमान के अनुसार, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अभी अगर 18,000 रुपये है, तो 34 फीसदी के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता 6,120 रुपये बनता है। अगर ये 38 फीसदी होता है तो कर्मचारी को 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा। ऐसे में उन्हें सालाना सैलरी 8,640 रुपये ज्यादा मिलेंगे।