महिलाओं की बल्ले बल्ले! अब प्रतिमाह मिलेंगे 2250 रुपए, जानें- क्या है स्कीम…

Vidhwa Pension Scheme : गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार में किसी महिला के पति की मौत होने के बाद उसे आर्थिक तौर पर मजबूती देने के लिए विधवा पेंशन एक बढ़िया स्कीम है. जिसकी वजह से उसे उसकी जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ रकम दिया जाता है. हालांकि, हर राज्य की सरकार अपने अनुसार विधवा पेंशन की रकम को उनके खाते में भेजते हैं वैसे तो हर महीने 2,250 रुपए भेजा जाता है.

क्या है ये स्कीम?

दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अपने लोगों के लिए तमाम तरह की स्कीम चल जाती है. जिनमें से केंद्र सरकार द्वारा यह विधवा पेंशन स्कीम चलाई गई है. वहीं राज्य सरकारी भी अपने अनुसार अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए इस स्कीम के तहत राशि का योगदान देती हैं. यही वजह है कि सरकार अब इस विधवा पेंशन स्कीम के तहत मिलने वाली राशि को हर महीने उनके खाते में ट्रांसफर कर देती है ताकि वह अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सके.

ये है जरूरी

वहीं इस स्कीम का फायदा वही महिला उठा सकती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हो और उसकी उम्र सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ये राशि अलग-अलग राज्य अपने अनुसार तय करते हैं. महाराष्ट्र में 2250 रुपए उत्तर प्रदेश में ₹500 जैसे तमाम राज्यों में अपने अनुसार दिया जाता है.

इसके अलावा उस महिला के परिवार के सालाना इनकम ₹200000 से कम होनी चाहिए. इसके अलावा इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड निवास प्रमाण पत्र और पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे तमाम जरूरी कागजात की जरूरत होती है.