Rules Property Division

ससुर की संपत्ति में दामाद का क्या हैं अधिकार? जानें- बंटवारे को लेकर ये नियम..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Rules Property Division : आमतौर पर संपत्ति का बंटवारा परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद होता है. लेकिन कई बार तो परिवार के सदस्यों के रहते ही प्रॉपर्टी का विवाद शुरू हो जाता है. भाई-भाई और भाई-बहन के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. लेकिन क्या ससुर की संपत्ति में दामाद का कोई अधिकार होता है. क्या दामाद अपने साले की मुश्किल बढ़ा सकता है, चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं….

जब पत्नी के मायके में संपत्ति बंटवारा होता है तो बेटी होने के नाते उसका पिता की संपत्ति पर अधिकार होता है. ऐसे में अगर बेटी चाहे तो अपने पिता की संपत्ति में बराबर का हिस्सा ले सकती है. आमतौर बेटियां अपना हिस्सा भाइयों के ही नाम कर देती हैं. ऐसी स्थिति में दामाद का रोल महत्वपूर्ण होता है….

बता दे की अगर दामाद चाहे तो अपने पत्नी के जरिए ससुर के संपत्ति पर हक ले सकता है. हालांकि, इसके लिए उसकी पत्नी का रजामंदी होना जरूरी है. ध्यान रहे….प्रॉपर्टी बंटवारे के दौरान सभी लोगों की रजामंद होना आवश्यक है. क्योंकि बिना रजामंद बंटवारे में परेशानी आ सकती है….

यही नहीं बेटी अगर शादीशुदा है और उसका पति रजामंद नहीं है तो भी परेशानी हो सकती है. हालांकि, दामाद को ससुर की संपत्ति में दखल देने का अधिकार नहीं है. लेकिन अपनी पत्नी यानी बेटी के जरिए वह हस्तक्षेप कर सकता है….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now