UPI Payment Limit : UPI ऑटो पेमेंट लिमिट 15 हजार से हुई 1 लाख, जानें- क्या होंगे फायदें….

डेस्क : आज के समय में लोग अपने दिनचर्या में होने वाले खर्च का भुगतान यूपीआई पेमेंट से करने लगे है। ऐसे में इस बात को देखते हुए RBI ने यूपीआई पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस नियम के तहत अब आप 1 लाख रुपए तक यूपीआई से ऑटो पेमेंट कर सकेंगे। पहले मात्र 15 हजार ऑटो पेमेंट किया जा सकता था। वहीं अब नियमों में बदलाव के बाद यूजर्स को काफी राहत मिली है।

इससे UPI यूजर्स को क्या फायदा?

UPI ऑटो भुगतान सेवा का उपयोग कई प्रकार के ऑनलाइन भुगतान जैसे क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान, बीमा प्रीमियम, म्यूचुअल फंड आदि के लिए किया जाता है। इसमें ईएमआई भुगतान, मोबाइल बिल, मनोरंजन और ओटीटी सदस्यता, बिजली बिल, म्यूचुअल फंड और बीमा भी शामिल हैं। पहले 15,000 रुपये या इससे ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर ओटीपी की जरूरत होती थी, लेकिन अब बिना ओटीपी के 1 लाख रुपये तक का ऑटो पेमेंट किया जा सकता है।

मिल सकती है अतिरिक्त छूट

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों में यूपीआई भुगतान सीमा बढ़ाने के संकेत दिए हैं। इसे 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक किया जा सकता है। ऐसे में इलाज और पढ़ाई के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो जाएगा।

UPI यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी

आपको बता दें कि भारत में यूपीआई पेमेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे साबित होता है कि भारत में यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। NPCI डेटा की बात करें तो पिछले महीने नवंबर में भारत में 11.23 अरब से ज्यादा UPI ट्रांजेक्शन हुए थे।

Exit mobile version