Ujjwala Yojana: जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मोदी सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि मोदी सरकार किन महिलाओं को फ्री सिलेंडर योजना का लाभ दे रही है….
बता दें कि आज भी देश की कई ऐसे गांव है. जहां गैस चूल्हों की बजाय मिट्टी के चूल्हों पर खाना बनाया जाता है. हालांकि, धीरे-धीरे मोदी सरकार के प्रयास से देश के सभी गांव तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है. यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन ले सकते है?
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है. जिसमें एक गैस चूल्हा और साथ में एक सिलेंडर भी दिया जाता है. हालांकि, इस योजना में कुछ पात्रताएं भी तय की गई हैं. उन पात्रता को पूरा करने वाली महिलाओं को ही उज्ज्वला योजना का लाभ मिलता है…
उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल से ऊपर होनी जरूरी है और उनके परिवार में किसी के नाम पर पहले कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए. इसके अलावा महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड या फिर राशन कार्ड भी होना जरूरी है….
जानिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in/ujjwala2.html पर जाना होगा?
- फिर यहां एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
- फॉर्म को भर के नजदीकी एलपीजी केंद्र पर जमा करवा देना होगा.
- इसके साथ ही संबधित डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे.
- आपके डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद आपको योजना के तहत कनेक्शन दे दिया जाएगा.