महंगाई से मिली राहत! अब ₹40 प्रति किलो मिलेगा टमाटर, खुशी से झूम उठे लोग…

Tomatoes Became Cheaper : इस महीने के अंतिम में रक्षाबंधन का त्योहार है। इस मौके पर देश के कई शहर वासियों को टमाटर की आसमान छूती कीमतों से राहत मिलेगी। शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में ठोस फैसला लिया गया है।

इसके तहत 20 अगस्त से दिल्ली सहित कई अन्य शहरों में 40 रूपये किलो के हिसाब से टमाटर (Tomato Price) बेची जाएगी। इसके बाद रक्षाबंध के मौके पर लोगों को टमाटर के लिए अधिक जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।

इसके लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) को आदेश दिया है। एनसीसीएफ और नेफेड रविवार से खुदरा बाजार में 40 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचेंगे।

खास बात यह है कि एनसीसीएफ और नैफेड दिल्ली-एनसीआर के अलावा जयपुर, कोटा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, आरा, मुजफ्फरपुर और बक्सर में भी 40 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचेंगे। इसके लिए ग्राहकों को अपने शहर की सरकारी दुकानों पर जाना होगा।

15 लाख किलो खरीदे टमाटर

वहीं, केंद्र सरकार के आदेश पर एनसीसीएफ और नेफेड ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से बड़े पैमाने पर टमाटर की खरीद शुरू कर दी थी। दोनों एजेंसियों द्वारा अब तक 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर की खरीद की जा चुकी है, जिसे देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा बाजारों में लगातार बेचा जा रहा है। हालांकि, इससे आम जनता को काफी राहत मिली है। आपको बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि वह 15 अगस्त को 50 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचेगी।