Tomato Price : इस राज्य में 50 रुपए से ज्यादा दाम पर बेचने पर कानूनी कार्रवाई, जानिए पूरे देश का भाव

पिछले कुछ दिनों से मौसम का तापमान इतना नहीं चढ़ा होगा, जितना टमाटर के भाव (Tomato Price) चढ़े हुए हैं। टमाटर के दाम (Tomato Price) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोग इसको लेकर खूब परेशान है तो वही दूसरी ओर कुछ लोगों को इससे ज्यादा प्रभावित नहीं है।

अगर आप भी टमाटर के दाम (Tomato Price) से परेशान है तो आपको बता दें सभी शहरों में टमाटर के भाव (Tomato Price) ₹120 उससे ज्यादा नहीं है। बहुत ऐसे शहर है जहां टमाटर के भाव (Tomato Price) अभी भी पहले की तरह है।

जो टमाटर कुछ दिन पहले तक 30 से ₹40 किलो हुआ करता था वह टमाटर 120 से ₹130 प्रति किलोग्राम मिल रहा है। दिल्ली (Delhi), लखनऊ (Lucknow) सहित कई शहर ऐसे हैं जहां पर टमाटर का यह भाव (Tomato Price) है।

लेकिन वहीं दूसरी और बात करें कुछ ऐसे शहर है जहां अभी भी ₹25 से लेकर ₹50 तक टमाटर के भाव (Tomato Price) हैं। और एक राज्य ऐसा है जहां की सरकार ने टमाटर को ₹50 से ज्यादा दाम में बेचने पर रोक लगा दी है।

अलग अलग शहरों में टमाटर के भाव अगर अलग-अलग शहरों में टमाटर के दाम (Tomato Price) की बात करें तो यूपी के अनेक शहरों में यह 100 से लेकर ₹120 प्रति किलो है। तो वही देहरादून (Dehradun) में 80, कोलकाता (Kolkata) में 90, और बेंगलुरु (Bengaluru) में ₹70 प्रति किलोग्राम बिक रहा है।

20 से 25 रुपए बिक रहा है टमाटर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद में टमाटर के दाम (Tomato Price) 20 से ₹25 प्रति किलो है। यह दाम अन्य शहरों के अपेक्षाकृत काफी कम है। हालांकि टमाटर के भाव (Tomato Price) 40 से ₹45 प्रति किलो है और बिहार की राजधानी पटना में भी लगभग इसी बराबर।

इस राज्य में 50 रुपए से ज्यादा दाम में नहीं बेच सकते टमाटर जिस टमाटर को खरीदना आम आदमी के बजट से बाहर हो गया है उस टमाटर पर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया है। सरकार ने राज्य के अंदर ₹50 से ज्यादा दाम पर टमाटर बिक्री पर रोक लगा दी है। इस राज्य में टमाटर अधिकतम ₹50 प्रति किलो बेचा जा सकता है।