खुशखबरी : बच्चे पैदा करने पर कंपनी में कर्मचारियों को मिल रहा 5.66 लाख रुपए

बच्चे पैदा : चीन की एक निजी कंपनी घट रही आबादी को बढ़ाने के लिए अपने कर्मचारियों को 50,000 युआन (5.66 लाख) बोनस के तौर पर दे रही है. यह बोनस स्कीम प्रत्येक बच्चा के ऊपर लागू भी किया जा रहा है।. चीन और जापान में बुढ़ों की आबादी में तेजी से वृद्धि हो रही है.

देशभर में सरकार इस संकट से निपटने के लिए कामकाजी उम्र के लोगों पर बच्चे पैदा करने को लेकर दबाव बना रही है और साथ ही कई तरह के प्रोत्साहन राशि और ऑफर भी प्रदान कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में चीन की एक ट्रेवल कंपनी (Trip.com) ने बच्चे पैदा करने को लेकर अपने कर्मचारियों को एक अनोखा ऑफर देने का ऐलान किया है. कंपनी 1 जुलाई से अपने कर्मचारियों को एक बच्चा पैदा करने पर 50000 युआन (5.66 लाख) देगी.

चीन की निजी ट्रैवल कंपनी द्वारा इस ऑफर के अंतर्गत बच्चे पैदा करने वाले माता-पिता को 5.66 लाख रुपए दिए जाएंगे. यह ऑफर प्रत्येक बच्चा के लिए लागू किया. यदि आप दो बच्चे पैदा करते हैं तो आपको 100000 युआन यानी 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. ट्रैवल्स कंपनी Trip.com के कार्यकारी अध्यक्ष जेम्स लियांग ने बताया कि ” सरकार बच्चे पैदा करने वाले परिवार की आर्थिक रूप से मदद करेगी,इसके बाद युवाओं में बच्चे पैदा करने की चाहत पैदा होगी।” कंपनी 50000 युआन की रकम 5 किस्तों में देगी. प्रत्येक साल 10,000 युआन सहायता राशि के रूप में दिया जाएगा.

चीन में 1980 से 2015 तक एक बच्चा पैदा करने को लेकर सख्त कानून लागू किए गए थे. इस कानून के बाद चीन में जन्म दर में लगातार गिरावट होने लगी. 2021 में चीन की बच्चा पैदा करने की दर 1000 लोगों पर केवल 7.25 रह गई थी. सरकार और निजी कंपनियों द्वारा बच्चे पैदा करने को लेकर तरह-तरह के ऑफर जारी किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी युवा अनेकों कारणों से बच्चे पैदा करने में रूचि नहीं रख रहा है.