Tomato Price : इस शहर में 162 रुपए, तो दूसरे शहर में ₹32 बिक रहा है टमाटर जानिए दामों में आखिर क्यों है इतना फासला

टमाटर के दामों में हो रही वृद्धि (Tomato Price Hike) थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन टमाटर के दाम (Tomato Price) रिकॉर्ड बना रहे हैं। लोग अब यह कहने लगे हैं कि जितनी तेजी से पेट्रोल का दाम (Petrol Price) नहीं भाग रहा था उससे ज्यादा तेजी से टमाटर के भाव (Tomato Price) आसमान छू रहे हैं। टमाटर के भाव (Tomato Price) ₹162 प्रति किलो था।

उपभोक्ता विभाग के मंत्रालय का दाम

उपभोक्ता विभाग के मंत्रालय (Consumer Affair Ministry) के अनुसार, टमाटर (Tomato) सबसे ज्यादा ₹152 किलो कोलकाता में बिका। यह मेट्रोपोलिटन सिटी (Metropolitan City) में सबसे महंगा दाम है। इसके बाद टमाटर दिल्ली (Tomato Price In Delhi) में ₹120 प्रति किलो, चेन्नई (Tomato Price In Chennai) में 117 और मुंबई (Tomato Price In Mumbai) में ₹108 प्रति किलो की दर से बिक रहा था।

देश में सबसे महंगा कहां बिक रहा है टमाटर

यह भाव खुदरा बाजार (Tomato Retail Market Price) का है। देशभर में सबसे अधिक दाम में टमाटर यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में बिक रहा था। यहां टमाटर की कीमत (Tomato Price) ₹162 प्रति किलो थी।

सबसे सस्ता टमाटर

वही राजस्थान के चूरू में टमाटर Tomato Price In Rajasthan Churu) का भाव देश भर में सबसे सस्ता था। यहां टमाटर ₹32 किलो बिक रहा था।

आपको बता दें टमाटर के भाव (Tomato Price) अभी गिरने का नाम नहीं ले रहा है। 1 दिन पहले गुरुग्राम में टमाटर ₹140, बेंगलुरु में ₹110, और वाराणसी में ₹107 बिक रहा था।

विशेषज्ञों की मानें तो हर साल जुलाई-अगस्त में टमाटर का दाम अपने उच्चतम स्तर पर रहता है। इसका सबसे बड़ा कारण मॉनसून है। मॉनसून के आ जाने के बाद बारिश होती है और बारिश के कारण टमाटर के पैदावार और सप्लाई पर असर पड़ता है।