Tomato Price : टमाटर के भाव में लगी आग- 140 रुपये में बिक रहा 1 किलो टमाटर….

Tomato Price : देखा जाए तो देश के कुछ इलाकों में बारिश तबाही बनकर लोगों का नुकसान कर चुकी है। कई सारे इलाकों में जान माल की हानि हुई है तो कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर लोगों की फसलें खराब हो चुकी हैं। अब इस भयंकर बारिश से नुकसान किसानों को भी काफी अधिक हुआ है।

किसानों की फसलें अधिक बारिश होने के कारण खराब हो चुकी हैं और दिन-ब-दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस दौरान टमाटर के भाव काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समय Delhi-NCR में भी टमाटर की कीमत 140 रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो चुकी है। बारिश अधिक होने के कारण दिल्ली में उत्पादक केंद्रों से टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। आइये आपको बताते है दिल्ली-एनसीआर की कुछ मंडियो में टमाटर के ताज़ा भाव………

• एशिया की सबसे बड़ी थोक फल व सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में टमाटर के भाव गुणवत्ता के आधार पर 60-120 रुपये किलो थे।
• इसके साथ ही मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर टमाटर का भाव 99 रुपये प्रति किलो है। वहीं बिगबास्केट पर टमाटर का दम 50-110 रुपये प्रति किलो है जबकि एक ऑनलाइन विक्रेता हाइब्रिड टमाटर 140 रुपये में बेच रहा है।

Delhi-NCR में आपूर्ति में होगा सुधार

आजादपुर मंडी के अध्यक्ष ने बताया कि इतने दिनों में दक्षिणी राज्य में बारिश की स्थिति में सुधार होने के बाद Delhi-NCR में टमाटर की आपूर्ति पूरी की जा सकेगी। लेकिन तब तक टमाटर के दामों में ऐसे ही उछाल रहेगा। अध्यक्ष अशोक कौशिक ने बताया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के उत्पादक केंद्रों को आ पहुंची नहीं मिलने के कारण बारिश में टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं।

15 दिन में सस्ता होगा टमाटर

केवल दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य इलाके भी है जहां पर टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। सरकार ने भी यही बताया है कि बारिश के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ रही हैं। आमतौर पर इस समय के अंदर भर्ती है लेकिन 15 दिनों बाद कीमत कम हो जाएगी।