महंगाई से मिलेगी राहत! अब सस्ती हो जाएंगी दालें, जानें- क्या होगी नई कीमत….

Pulses Price : सरकार भी देश की बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है और अब लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने अब दालों की कीमतों में कमी करने के लिए स्टॉक जमा रखने की अवधि को बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने तुअर और उड़द की दाल का स्टॉक रखने की अवधि 2 महीने बढ़कर 31 दिसंबर कर दी है।

मंत्रालय ने दी जानकारी

खाद्य और उपभोक्ता मामला मंत्रालय ने हाल ही में जानकारी दी है और बताया है कि डिपो में थोक विक्रेताओं के लिए और बड़ी श्रृंखला के खुदरा विक्रेताओं के लिए स्टॉक की सीमा 200 तन से घटाकर 50 टन कर दी गई है। इसके अलावा मंत्रालय ने मील मालिकों के लिए भी नई सीमा अवधि का गठन किया है। अब पिछले तीन महीने के उत्पादन या सालाना क्षमता के 25 प्रतिशत में जो भी ज्यादा हो से कम करते हुए इनमे से जो भी अधिक हो उसे 10 प्रतिशत कर दिया गया है।

दालों की कीमतों में सुधार

मंत्रालय ने बताया है कि स्टॉक सीमा में बढ़ोतरी करने और जमाखोरी को रोकने के लिए यह फैसला किया गया है। इस प्रकार बाजार में पर्याप्त मात्रा में तुअर और उड़द की दाल की पूर्ति हो सके और लोगों तक यह कम कीमत में पहुंच सके। इसलिए मंत्रालय के आदेश अनुसार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब स्टॉक रखने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।

तुअर और उड़द की दाल की निगरानी

इसके अलावा बताया गया है कि उपभोक्ता मामलों का विभाग स्टॉक खुलासा पोर्टल के द्वारा तुअर और उड़द के स्टॉक की देखरेख करेगा। इसकी बारीकी से साप्ताहिक आधार पर समीक्षा की जा रही है। इस साल दो जनवरी को,सरकार ने जमाखोरी और सट्टेबाजी को रोकने के लिए तुअर और उड़द पर स्टॉक सीमा लगाई थी।