कमरतोड़ महंगाई ने खड़ी की मुसीबतें ! चावल-दाल सहित ये चीजें हो गईं महंगी, जानें- नया रेट

आज के समय में बढ़ती हुई महंगाई ने आम लोगों की समस्याओं को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। वही देश में अब बरसात की शुरुआत हो चुकी है साथ ही महंगाई ने भी अपना असली रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। बता दे कि वर्तमान समय में न केवल हरी सब्जियों और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई बल्कि दाल चावल जैसे खाद्य पदार्थों की कीमत में भी काफी ज्यादा इजाफा कर दिया गया है। बढ़ती हुई महंगाई आम जनता के लिए बेहद ही बुरी स्थिति है आम आदमी अपने खर्च में कटौती कर करके परेशान हो चुके हैं। वहीं इस समय अरहर दाल की कीमत भी आसमान छू रही है।

दरअसल, पिछले 2 महीने के दौरान अरहर दाल की कीमत में ₹40 से भी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में पहले 100 से ₹110 किलो मिलने वाली अरहर दाल 160 से ₹170 किलो हो गई है। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने इन बढ़ती हुई दालों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए बफर स्टॉक से ऑनलाइन दाल की नीलामी करने की घोषणा भी की है।

बता दें कि भोपाल में अरहर दाल के साथ-साथ उड़द की दाल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में उड़द और अरहर दाल काफी ज्यादा कम हो गई है। वही पिछले 3 महीनों में अरहर दाल ₹50 किलो महंगी हो गई है इसके अलावा उड़द दाल की कीमतों में भी ₹30 की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान समय में 1 किलो उड़द दाल ₹110 में आ रही है।

जीरा भी 1 महीने में ₹200 किलो महंगा हो गया है। बता दे कि भोपाल में जीरा ₹800 किलो हो गया है। कुछ साल पहले जीरा मात्र 180 से ₹200 किलो हुआ करता था।परंतु अब जीरे के भाव भी आसमान छू रहे हैं। वही, चावल के खुदरा भाव में भी 3 से ₹5 किलो की बढ़ोतरी हुई है। वही व्यापारी का कहना है कि आने वाले कुछ समय में चावल की कीमत और भी बढ़ सकती है।