बवाल मचाने आ रही TVS Apache RTR 310, कीमत और फीचर्स जान खुशी से झूम उठेंगे!

TVS Motors जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी Apache RTR 310 स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि भारतीय बाजार में इस नई टीवीएस बाइक का सीधा मुकाबला KTM 390 Duke, Honda cb300r, बजाज डोमिनार 400 और BMW G310 R जैसी बाइक से होने वाला है। फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बाइक्स के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। परंतु, इसकी स्पाई तस्वीरें सामने आने के बाद इसकी प्रमुख जानकारियां सामने आई है जो कि आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे।

डिजाइन और फीचर्स

Apache RTR 310 में आपको RR 310 वाले चेसिस बनाए जाने की उम्मीद थी। परंतु स्पाई तस्वीरों में बाइक पूरी तरह से अलग सब फ्रेम में दिख रही है। वही इस बाइक में नए अलॉय व्हील, सीट, नई एलईडी लाइट, फ्रंट फोर्क ट्यूब और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस मॉडल को गोल्डन और डुअल टोन ब्लैक कलर में रंगा गया है। साथ ही यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस होने की संभावना जताई जा रही है। अपाचे आरटीआर 310 बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 310cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। जो कि 28 न्यूटन मीटर तथा 34 बीएचपी की पावर देता है।

Specifications

इस बाइक के सस्पेंशन सेटअप में आगे यूएसडी फोकर्स और पीछे एक मोनोशॉक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वही इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल और शिफ्टर जैसे सिस्टम भी मिल सकते हैं। बता दें कि इसमें स्विचेबल डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी मिलता है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला होंडा cb300r से देखा जा रहा है जिसमें कि 286 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड ओवरहेड कैंप शफ्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाता है जो कि 27.5nm का टार्क तथा 30.45 की पावर जनरेट करता है।