इन लोगों को हर माह मिलेंगे 3,000 रुपए, जानें कैसे और कहां से करे अप्लाई?

डेस्क : केंद्र सरकार ने PM Kisan Maandhan योजना शुरू की है, जिससे लोगों को लाभ भी मिलेगा। सरकार का उद्देश्य लोगों के बुढ़ापे को आर्थिक रूप से पुरी तरह से मजबूत बनाना है। इस योजना से जुड़ने वाले लोगों को सरकार 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन भी देगी।

शर्त यह है कि पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman Nidhi योजना भी चलाई गई है, जिसके तहत तीन किस्तों में खाते में सालाना 6000 रुपये आते हैं। मोदी सरकार की इस योजना का लाभ उन सभी किसानों को आख़िर में मिल सकता है जो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जहां 11 करोड़ से अधिक किसानों को किश्त भी मिल रही है, वहीं केंद्र सरकार पीएम किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान मानधन योजना का लाभ साथ में दे रही है। मानधन योजना के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता कोई नहीं होगी। वहीं, इससे जुड़कर आप बिना जेब खर्च किए सालाना 36000 रुपये पा सकते हैं। पीएम किसान मानधन योजना के तहत छोटे दर्जे के किसानों को हर महीने पेंशन भी देने की योजना है।

इसमें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी 36000 रुपये सालाना पेंशन भी दी जाती है। अगर कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई भी दस्तावेज कही नहीं देना होगा। किसान मानधन योजना के तहत 18-40 वर्ष तक का कोई भी किसान इसमें पंजीकरण करा सकता है। हालांकि, इस योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकते हैं जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है। उन्हें इस योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक मासिक 55 से 200 रुपये का योगदान करना होगा। अगर आप 18 साल की उम्र में ज्वाइन करते हैं तो मासिक योगदान 55 रुपये प्रति माह होगा। अगर आप 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 110 रुपये का योगदान देना होगा।