Dal Price : अब अरहर दाल की कीमत में आएगी भारी ग‍िरावट, जानें – क्या होगा नया रेट?

Tur Dal Price Control : लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रही आम जनता को राहत देने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. सरकार के इस खास कदम के बाद अरहर दाल की खरीद को 8 से 10 लाख टन खरीदने का फैसला लिया जा रहा है. हालांकि, पहले के समय में कुछ ही लाख टन अरहर दाल खरीदने का प्लान बनाया गया था.

लेकिन अरहर दाल की खरीदी को बढ़ाकर सरकार इनकी कीमतों को नियंत्रण में करने का प्लान बना रही है. सरकार बन रहा दाल की खरीद बढ़ाने की तैयारी को ऐसे समय तय किया है. जब अरहर दाल के पैदावार क्षेत्र में काफी गिरावट आई है और इसका प्रोडक्शन काम हो रहा है.

40% से अधिक है दाम में आई उछाल

अरहर दाल के रिटेल प्राइस को पिछले साल के मुकाबले लगभग 40से भी अधिक बढ़ोतरी देखी गई है. जिसकी वजह से पिछले साल अरहर की दाल का कीमत 112 रुपए प्रति किलो था. लेकिन इस वर्ष अभी के समय में 158 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है और रिटेल इन्फ्लेशन बढ़ाकर सालाना आधार पर अक्टूबर में ही 18.79% कर दिया गया था.

क्या है प्लान ?

सरकार इस अरहर दाल की खरीदी मार्केट रेट्स पर प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड (PSF) के आधार पर करेगी. वहीं एक ऑफिसर की माने तो मार्केट रेट्स और मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) से कहीं ज्यादा माना जा रहा है.

अरहर दाल किया खरीद नेशनल एग्रीकल्चर को ऑपरेटिव मार्केट फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेशनल को ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से होगी. इसके आगे ऑफिसर ने कहा कि एजेंसियों का काम होगा कि वह सीधे किसानों से जाकर इसकी खरीद करेंगी.