Post Office Scheme : अपने बच्चों का नाम पर जमा करें ₹500, मिलेगा खूब ज्यादा रिटर्न! जानें-

Post Office : लोगों का जमाना है कि बच्चों को बचपन से ही बचत के अंदर डालनी चाहिए और इसके लिए अक्सर उन्हें पिग्गी बैंक खरीद कर देते हैं जिसमें वे अपनी सेविंग रखते है। लेकिन Piggy बैंक में बच्चों के पैसे इकठ्ठे होते है.

परन्तु, उन पर कोई ब्याज नहीं मिलता है। इसलिए आपको बच्चोँ को बचत के साथ ही निवेश करने के बारे में भी बताना चाहिए। इसलिए पिग्गी बैंक की बजाय ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहिए जहाँ आपको पॉकेट मनी के साथ ही अच्छा रिटर्न भी प्राप्त हो।

Post Office RD

इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की RD स्कीम में निवेश कर सकते है। इसमें आपकी रकम जमा भी होगी और मैच्योरिटी डेट पर आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा। आप चाहे तो इसे बैंक में भी शुरू कर सकते है लेकिन Post Office में लगातार 5 सालों तक निवेश करना अच्छा होता है और इसमें अच्छा ब्याज मिलता है। आइये जानते है इसके फायदे…..

₹500 में ₹5000 ब्याज

इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस पर आपको 6.7% ब्याज दिया जाता है। ऐसे में अगर आप हर महीने ₹500 जमा करते है तो साल में ₹6000 जमा होते है और 5 साल में ₹30,000 जमा हो जाएंगे। इस पर आपको 6.7% की ब्याज दर से 5,681 रुपये ब्याज मिलेगा। इस तरह आपकी कुल रकम 35,681 रुपये हो जाएगी।

बच्चों के लिए कैसे खोले खाता

इसमें आप बच्चों के नाम पर उसके माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते है। लेकिन 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने नाम से खाता खुलवा सकता है। इसमें जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी मिलती है। इसमें आप कितने भी खाते खोल सकते है।

मैच्योरिटी से पहले बंद करने के नियम

लेकिन जरूरत पड़ने पर आप इसे मेच्योरिटी डेट से पहले भी बंद करवा सकते हैं। अगर आप इसे परिपक्वता तिथि से 1 दिन पहले भी बंद करते हैं तो आपको Post Office के सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज दिया जाता है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर 4% ब्याज दिया जा रहा है।