LPG सिलेंडर पर अब मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी, RBI गवर्नर ने किया कन्फर्म

LPG Cylinder : सरकार ने बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए अब आम जनता को LPG Cylinder की कीमत में छूट देकर बड़ा कदम उठाया है। पिछले महीने से लेकर अब तक सरकार LPG Cylinder की कीमत में ₹300 की कटौती कर चुकी है और इसका असर आने वाले दिनों में दिखाई देने वाला है।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती करने को लेकर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी कहा है कि इसका असर महंगाई पर नियंत्रण करने पर दिखाई देगा। दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत कम होने से भी महंगाई पर नियंत्रण होगा।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में सरकार ने LPG Cylinder की कीमत ₹200 काम की थी। लेकिन अब सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी पर ₹100 बढ़ा दिए हैं।

RBI गवर्नर ने कही ये बात

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने बयान में कहा कि सब्जियों में खासकर टमाटर की कीमत और रसोई गैस की कीमत में कटौती करने से महंगाई में कमी देखने को मिलेगी और आम जनता को महंगाई की मार से राहत मिलेगी। लेकिन भविष्य की मुद्रास्फीति कई कारणों पर निर्भर करती है। वर्तमान में मुद्रास्फीति की तरह 6% से कम हो चुकी है और आने वाले समय में इसके 5.2% होने का अनुमान है।

रेपो रेट में नहीं कोई बदलाव

इसके अलावा RBI की मॉनेटरी पॉलिसी हाल ही में जारी की गई है। इस पॉलिसी के अंतर्गत पता चला है कि रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह ही 6.5% पर टिकी हुई है। RBI ने महंगाई के लक्ष्य को सीमित करने के लिए बॉन्ड बिक्री के जरिए बैंकों से अतिरिक्त नगदी निकालने की बात भी कहीं।

खुदरा महंगाई के अनुमान

RBI ने अपनी रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति की दर को 5.4% के अनुमान पर बरकरार रखा है। ये 15 जुलाई को 7.44% पर थी जबकि अगस्त के महीने में सालाना आधार पर नरम होकर 6.83% पर आ गई थी। लेकिन RBI के महंगाई के आंकड़े 4% से ये काफी अधिक है।