Bank FD : FD में निवेश करने का है मन? जानें किस बैंक में लेग कर रहें है निवेश

Bank FD : आजकल चाहे कोई बिजनेस करने वाला व्यक्ति हो या छोटी-मोटी नौकरी करने वाला इंसान, हर कोई अपने भविष्य के बारे में सोचता है। वैसे बढ़ती महंगाई के दौर में अपने भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को लेकर भी सोचना जरूरी है। इसीलिए लोग आजकल सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं में निवेश कर रहे हैं या फिर बैंकों में पैसा निवेश कर रहे हैं। ताकि एक निश्चित समय के बाद उन्हें अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके।

जब पैसा निवेश करने की बात आती है तो लोग सबसे भरोसेमंद बैंक में ही पैसा निवेश करने की सोचते हैं। या फिर वह ऐसे बैंक के बारे में पता करते हैं जहां पर ज्यादा लोगों का पैसा जमा हो। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम उन्हें बैंकों के बारे में बताने वाले हैं जहां लोग ज्यादा से ज्यादा अपना पैसा जमा कर रहे हैं। आइये देखते हैं उनकी लिस्ट…..

SBI : सबसे ज्यादा निवेशकों का पैसा FD के रूप में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में ही जमा है। यहाँ पर अलग-अलग अवधि के लिए कुल बैंक जमा का 23 फीसदी हिस्सा है। सरकारी बैंकों की लिस्ट में सावधि जमा में इसकी बाजार 36% हिस्सेदारी है।

HDFC बैंक : अगर प्राइवेट बैंकों की बात की जाए तो अधिकतर लोग HDFC में ही FD में निवेश करते है। इसमें विभन्न अवधियों में कुल बैंक जमा का 8 प्रतिशत जमा है। HDFC में निजी बैंकों की सावधि जमा में 28% बाजार हिस्सेदारी है।

Canara और UOI : अगर सरकारी बैंकों की बात करें तो SBI के बाद Canara बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को निवेश के मामले में ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें कुल बैंक जमा का 7 फीसदी हिस्सा है। Canara बैंक की 12 प्रतिशत तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 11 फीसदी बाजार हिस्सेदारी सावधि जमा में है।

PNB और BOB : BOB और PNB बैंक में सभी जमा अवधियों में कुल जमा बैंक का 6 फीसदी हिस्सा है। सरकारी क्षेत्र के बैंकों में BOB और PNB में सावधि जमा में बाजार हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है।

ICICI : निजी बैंकों में HDFC के बाद ICICI बैंक में FD निवेश सबसे ज्यादा है और इसमें कुल बैंक जमा का 6 फीसदी और सावधि जमा में बाजार हिस्सेदारी 19 प्रतिशत है।

Axis बैंक : निजी बैंकों की लिस्ट में Axis बैंक तीसरे नंबर पर है जिसमें कुल बैंक जमा का 5 प्रतिशत हिस्सा FD के रूप में निवेश किया गया है। जबकि सावधि जमा में इसकी बाजार हिस्सेदारी 15% है।

Indian बैंक : इसमें इंडियन बैंक भी शामिल है जिसमें लोग FD के रुप में निवेश करना पसंद करते है। इंडियन बैंक और इंडिया बैंक के पास कुल बैंक जमा का 4 प्रतिशत हिस्सा है। इनके पास सावधि जमा के रूप में बाजार हिस्सेदारी 6 प्रतिशत है।

केंद्रीय बैंक RBI सरकारी बैंकों और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में निवेश को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम, केंद्रीय बैंक की सहायक कंपनी, 5 लाख रुपये तक की FD में निवेश की गारंटी देता है।