खुशखबरी! SBI छात्रों को दे रहा 15-15 हजार रुपए, फटाफट ऐसे करें अप्लाई..

डेस्क : एसबीआई छात्रों के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम चला रहा है। ऐसे में छात्रों के लिए खुशखबरी है। SBI आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2022, एसबीआई फाउंडेशन के एजुकेशन वर्टिकल – इंटीग्रेटेड लर्निंग मिशन (ILM) के तहत एक पहल किया जा रहा है, जिसके तहत पूरे देश में कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को उनकी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र पात्र हैं। इसके तहत पात्र छात्रों को 15000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

फाउंडेशन का उद्देश्य : बता दें कि एसबीआई फाउंडेशन समाज के हित के लिए कई सारे कार्यक्रम चला रहा है। इनका मकसद वंचित समाज की बेहतरी और उज्जवल भविष्य प्रदान करना है। एसबीआई समूह अपने फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक हित में योगदान देता रहा है। इसके पीछे का एकमात्र उद्देश्य समाज कल्याण है। एक ऐसे तबके तक आर्थिक सहायता पहुंचाना है, जिन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए भी काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है।

ऐसे छात्र होंगे पात्र : कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी इस कार्यक्रम के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसमें सहभागिता लेने वाले विद्यार्थियों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। आवेदकों को बीते शैक्षणिक साल में 75% अंक मिले होने चाहिए। इसके अलावा आवेदक की परिवारिक वार्षिक आय 300000 से कम हो। इस योजना के तहत पात्र छात्रों को 1 साल में 15000 रूपये दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले इस वेबसाइट https://www.buddy4study.com/page/sbi-asha-scholarship-program पर जाएं।
  • यहां यहां आप अपने आप को रजिस्टर्ड कर लें।
  • अब आपको ‘एसबीआई आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2022’ आवेदन पत्र पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • अब आप आवेदन की प्रोसेस को शुरू कर सकते हैं।
  • अब इस आवेदन में मांगे गए सभी विवरण और दस्तावेजों को दाल दें।
  • अब आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।