Business

SBI ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने किया बड़ा ऐलान, जानें- आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर…

State Bank Of India Latest News : आज महंगाई के इस दौर में आम लोगों को घर बनाने से लेकर किसी भी बड़े काम के लिए बैंक से लोन लेना पड़ता है। बैंक लोन लोगों के काम आसान कर देता है। लेकिन अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर दी है।

SBI की ये नई दरें 15 अगस्त से लागू होंगी। इस बढ़ोतरी की वजह से बैंक ग्राहकों की EMI में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अब आपको लोन मांगना पड़ सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये है MCLR दरें

एसबीआई की ओवरनाइट एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.20 फीसदी कर दी गई है। मासिक एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर इसे 8.45 फीसदी कर दिया गया है। 3 महीने की एमसीएलआर में भी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 8.40 फीसदी से 8.50 फीसदी कर दिया गया है।

6 महीने की एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 8.75 फीसदी से 8.85 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 1 साल की MCLR 8.95%, 2 साल की 9.05% और 3 साल की 9.10% हो गई है।

क्या है MCLR

वहीं मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR एक बेंचमार्क ब्याज दर है जिसके हिसाब से सभी बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन, ऑटो लोन समेत कई लोन देते हैं। बैंक इस ब्याज दर से कम पर लोन नहीं देते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button