SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! तुरंत जाएं अपनी ब्रांच, फ़ौरन साइन कीजिए यह एग्रीमेंट, वरना अटक जाएगा मामला

SBI Locker New Rules: भारत में बैंकिंग सेक्टर (Indian Banking Sector) का आम जनमानस से बहुत ही तगड़ा संबंध है। एक छोटी सी फैसला लाखों लोगों को प्रभावित कर सकती है। और बैंकिंग क्षेत्र (Banking Sector) में भी जब बात भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की हो तो आपको अंदेशा हो गया होगा कि यह कितने बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित कर सकता है।

भारत की सबसे बड़ी बैंकिंग क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से ग्राहकों का एक बड़ा तबका जुड़ा हुआ है। और यही कारण है कि बैंक का एक छोटा सा फैसला बड़े बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित करता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एक बार फिर अपने लॉकर नियमों (Bank Locker Rules) में बदलाव किया है।

एसबीआई (SBI) ने अपने बैंक में लॉकर (Bank Locker) रखे सभी ग्राहकों के लिए नियम में बदलाव किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने आरबीआई (RBI) के आदेश का पालन करते हुए सभी ग्राहकों को नए कॉन्ट्रैक्ट (New Contract) पर हस्ताक्षर करने हेतु बैंक में आने का निर्देश दिया है।

एसबीआई (SBI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (SBI Official Twitter Handle) से ट्वीट (Tweet) करते हुए ग्राहकों को जानकारी दी कि बैंक में लॉकर (Locker) के ग्राहक जिस भी ब्रांच में लॉकर (Locker) रखे हैं वहां जाकर नए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर ले।

आपको बता दें आरबीआई (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि 30 जून तक 50 फ़ीसदी लॉकर होल्डर (Locker Holder) को नए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करा लेना है। वही 30 सितंबर तक 75 फ़ीसदी लॉकर ग्राहक को नए कॉन्ट्रैक्ट पर अपने हस्ताक्षर कर देना है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 100 फीसदी लॉकर ग्राहकों से हस्ताक्षर की डेडलाइन 31 दिसंबर निर्धारित की है।

इस तिथि तक सभी बैंकों को अपने लॉकर ग्राहक से नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करा लेना है।

आपको बता दें भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) लॉकर के साइज के आधार पर चार्ज तय करता है। अगर आप छोटे या मध्य साइज के लॉकर (Small And Medium Size Locker) लेना चाहते हैं तो फिर आपको ₹500 रजिस्ट्रेशन चार्ज (Locker Registration Charge) तथा जीएसटी चार्ज (GST Charge) देना पड़ेगा। वही बात करें बड़े लॉकर की तो इसके लिए आपको ₹1000 प्लस जीएसटी (GST) का चार्ज देना पड़ेगा।