मुमताज के बाद Shahjahan ने की इतनी शादियां, 14वा बच्चा पैदा करते वक्त निकली थी जान

shahjahan facts : बेगम मुमताज महल की मौत प्रसव-वेदना के कारण हुई थी. दरअसल 13 बच्चों को जन्म देने के बाद रानी 14वें बच्चे को जन्म देते समय मौत हो गई. मौत के समय बेगम मुमताज की उम्र 39 वर्ष थी.

शाहजहां और बेगम मुमताज से जुड़ी प्यार की कहानियां तो आप सभी ने सुनी होगी लेकिन क्या आपको पता है बेग़म मुमताज़ की मौत बहुत ही दर्दनाक हुई थी? दरअसल बेगम मुमताज मात्र 19 वर्ष में 14 बार गर्भवती हुई थी और आखरी बेटी गौहर बानो बेगम को जन्म के दौरान प्रसव पीड़ा से उनकी मौत हो गई. बेगम मुमताज के अलावा शाहजहां की 14 बीवियां थी.

शाहजहां के साथ आपने अक्सर बेगम मुमताज का नाम ही सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं, बेगम मुमताज की मौत के बाद भी शाहजहां ने एक के बाद एक कई शादियां की थी.

आइए एक-एक कर जानते हैं शाहजहां की बीवियों के बारे में…

शाहजहां की पहली पत्नी कंधारी बेगम – सन् 1607 में बेगम मुमताज से सगाई के बाद 1609 में शाहजहां ने कंधारी बेगम से शादी की. कंधारी बेगम फारस की राजकुमारी और सफविद वंश के राजकुमार सुल्तान मुजफ्फर हुसैन मिर्जा की सबसे छोटी बेटी थीं.

अर्जुमंद बानो (मुमताज महल)– शाहजहां अपनी दूसरी बेगम मुमताज महल से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. शादी के समय बेगम मुमताज की उम्र केवल 19 साल थी. ऐसा बताया जाता है कि आगरा के मीना बाजार में शाहजहां ने पहली बार बेगम मुमताज को देखा था जहां उनकी खूबसूरती से शाहजहां को प्यार हो गया था. शाहजहां ने बेगम मुमताज से 1907 में सगाई की और 1912 में शादी कर ली. सगाई के समय बेगम मुमताज की उम्र महज 14 साल थी. शादी के बाद महज 19 साल बाद रानी की मृत्यु हो गई. इस 19 साल के समयावधि में रानी ने कुल 14 बच्चों को जन्म दिया था.

शाहजहां की चौथी पत्नी अकबराबादी महल – शाहजहां से अकबराबादी महल की शादी 1617 में हुई थी जिसके बाद 1619 में अकबराबादी महल ने सुल्तान जहान फिरोज मिश्रा को जन्म दिया था और मार्च 1621 में अकबराबादी महल की मृत्यु हो गई थी.