SBI ने खाताधारकों को किया एलर्ट, 15 सितंबर को बाधित रहेगी सभी सेवाएं , जान लें पूरी डिटेल

न्यूज डेस्क : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एस बी आई के ग्राहकों के लिए एक महत्त्वपूर्ण सूचना अभी अभी दी गई है कि कल यानी 15 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक की कुछ सेवाएं कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी। बाधित रहने वाली सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग,योनो,योनो लाइट और यु पी आई सर्विस रहेगी। बाधित घंटों के दौरान एस बी आई के ग्राहक कोई लेन देन या उपरोक्त सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। एस बी आई ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ट्वीट करते हुए बताया कि मेंटेनेंस कार्य होने की वजह से सेवाएं रात्रि के 12 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी।

इसलिए इसके ग्राहक इस दौरान किसी भी प्लेटफार्म से ट्रांजेक्शन के साथ साथ कोई भी अन्य क्रिया कलाप करने की कोशिश से बचने का प्रयास करें। एस बी आई कि इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल अभी 8 करोड़ से भी अधिक ग्राहक करते हैं साथ ही मोबाइल बैंकिंग लगभग 2 करोड़ लोग करते हैं। इतनी बड़ी संख्या में कस्टमर्स होने की वजह से ही मेंटेनेंस का कार्य रात्रि में किया जाता है ताकि न के बराबर लोगों को असुविधा हो। इस से पहले भी जुलाई और अगस्त के महीने में जब मेंटेनेंस वर्क किया गया था तब लगभग 3 घंटे तक सेवाएं प्रभावित रही थी। इसीलिए एस बी आई ने पहले ही ग्राहकों को एलर्ट दे दिया है ताकि वो वक़्त से पहले काम निपटा ले और बाधित वक़्त में ट्रांजेक्शन करने से बचे।