सरकार लेकर आई है खास स्कीम, युवाओं को मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपये!,रजिस्ट्रेशन शुरू – जाने डिटेल्स

Sarkari Yojna MMSKY Scheme : इस साल के अंतिम में कई राज्यों में चुनाव होने हैं। भारत में अक्सर ऐसा देखा जाता है चुनावी समय में जन कल्याणकारी योजना की बारिश होती है। ऐसा ही एक योजना की घोषणा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने की है। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना की शुरुआत की है जिसके तहत युवा पैसे कमा सकते हैं।

चुनाव से कुछ महीने पूर्व शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व वाली सरकार एक नई योजना लेकर आई है। (Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana) सरकार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा रही है। यह रजिस्ट्रेशन mmsky.mp.gov.in पर जाकर करना होता है।

कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह इस वेबसाइट पर विजिट कर अपना नामांकन करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने इस योजना की शुरुआत 7 जून को की थी। इस योजना के तहत 12वीं और ग्रेजुएशन पास बच्चे जिनको नौकरी नहीं मिली है उनको प्रशिक्षण (Training) प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहत कुल 703 कार्य क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इस योजना के तहत 12वीं और ग्रेजुएशन पास ऐसे बच्चे जिनको को नौकरी नहीं मिली है उनको चिन्हित किए गए क्षेत्रों जैसे कि मीडिया (Media), कला(Art), इलेक्ट्रॉनिक(Electronic), आईटी(IT), इंजीनियरिंग(Engineering) इन सब क्षेत्रों का प्रशिक्षण कराया जाएगा।

इस योजना के तहत कार्यक्षेत्र में भाग लेने वाली कंपनियों की पंजीकरण की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो चुकी है। तथा इच्छुक युवाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी उसके बाद 1 अगस्त से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा इससे राज्य के युवाओं को बेहतर अवसर मिलेगा। तथा मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना के तहत वह विभिन्न कंपनियों में प्रशिक्षण करेंगे ताकि वह अपना काम कुशल तरीके से कर सकें।