भारत के Tax Collection में आया बंपर उछाल! 3 महीनों में सरकार के खजाने में आए इतने लाख करोड़

Tax Collection India : भारत में सरकारी खजाने में पैसे की हमेशा किल्लत रहती है। उसका सबसे बड़ा कारण राजस्व (Revenue) में कमी बताया जाता है। लेकिन इस बार इसके जस्ट उलट हुआ है।

इस बार सरकार के खजाने में खूब पैसे आए हैं। और यह पैसे टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) से आया है। दरअसल पिछले 3 महीने में टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) से सरकारी खजाने में मोटी रकम जमा हो गई है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने पिछले 3 महीने के टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) का आंकड़ा आज जारी किया है।

यह आंकड़ा 1 मार्च से लेकर 17 जून 2023 तक का है। इस आंकड़े से साफ साफ पता चलता है नेट डायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) में 11.18 प्रतिशत की भारी उछाल देखने को मिली है। इस टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) में बढ़ोतरी को रुपया में बदलेंगे तो यह 3,79,760 करोड़ रुपया होगा।

अगर आप ठीक 1 साल पहले यानी कि इस 3 महीने की तुलना पिछले साल के 3 महीने में हुए टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) से करेंगे तो इस साल तकरीबन 30% ज्यादा टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) हुआ है।

यह आंकड़ा मार्च 2022 से जून 2022 और मार्च 2023 से जून 2023 के बीच में हुए टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) का है। ठीक 1 साल पहले इसी तिमाही में अगर आप ग्रॉस टैक्स कलेक्शन (Gross Tax Collection) मतलब की कुल टैक्स जो सरकारी खजाने में आई है उसकी बात करेंगे तो तकरीबन ₹3,71,982 करोड़ रूपए सरकारी खजाने में जमा हुए थे।

विशेषज्ञों की बात पर विश्वास किया जाए तो एडवांस टैक्स पेमेंट (Advance Tax Payment) के कारण इस बार टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) में भारी उछाल देखने को मिल रही है।

पिछले साल इसी तिमाही की तुलना इस साल के तिमाही में हुए एडवांस टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) से करें तो तकरीबन पिछले साल से इस बार 13.70% ज्यादा एडवांस टैक्स का कलेक्शन (Tax Collection) हुआ है। हालांकि पिछले साल टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) की बात करें तो वह भी सरकारी अनुमान से काफी अधिक था।