Sahara India : अब सभी को ब्याज समेत मिलेगा पूरा पैसा, सरकार ने बताया कहां है आपका पैसा ?

डेस्क : सहारा इंडिया (Sahara India) में लाखों लोगों के पैसें अटके हुए हैं। ऐसे में यदि आपका या आपके किसी पहचान वाले का पैसा सहारा इंडिया में फंसा है तो यह खबर आपके लिए ही है। सहारा में भारी संख्या में लोगों ने इन्वेस्ट किया था। ऐसे में सरकार की ओर से भी निवेशको के अटके हुए पैसें निकालने की प्रयास जारी है। इस संबंध में बीते दिनों वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सदन में आवाज उठाया था।

वित्त राज्य मंत्री ने सदन में कहा था कि सेबी (SEBI) को 53,642 मूल बांड प्रमाणपत्र/पासबुक से संबंधित 19,644 आवेदन 81.70 करोड़ रुपये के लिए मिले हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआरईसीएल (SIRECL) और एसएचआईसीएल (SHICL) द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में शेष आवेदनों के रिकॉर्ड का पता नहीं चल रहा है।

पैसे वापस देने की मांग ने पकड़ा तूल : इन दिनो सहारा में अटके पैसे वापस करने को लेकर मांग तूल पकड़ लिया है। ऐसे में सहारा ने सेबी पर इन्वेस्टर्स के 25 हजार करोड़ रुपये हजम करने का आरोप लगाया। बतादें की इससे पहले भी निवेशकों को बताया गया था कि आपके इतने पैसें सेबी (SEBI) ने रखा है।

सहारा ने लिखा पत्र : सहारा द्वारा विभिन्न अखबारों में जारी पत्र में लिखा गया था कि वह (सहारा) भी सेबी से पीड़ित है। सहारा ने अपने पत्र में लिखा कि हमें दौड़ने के लिए कहा जाता है लेकिन हमें जंजीरों में बांधकर रह दिया गया है। इस पत्र से साफ के की सहारा सारा आरोप सेबी पर लगा कर अपना पल्ला झारना चाह रहा है। कंपनी कहना चाह रही है कि निवेशकों का पैसा सेबी ने रखा है।