Sahara India Refund Process : सहारा इंडिया का नाम सुनते ही भारतीय लोगों के मन में गुस्सा आ जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि Sahara India में जितने भी निवेशकों ने अपना पैसा लगाया था, सब का पैसा डूब गया. ऐसे में अगर आपका भी पैसा फंसा है और आप रिकवरी के लिए भटक रहे तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए.
आपको बता दें कि रिफंड का पैसा वापस पाने की राह देख रहे निवेशकों को अब Sahara India की ओर से धीरे-धीरे पैसा वापस किया जा रहा है. जिन निवेशकों ने अच्छे रिटर्न की आस में कंपनी में निवेश किया था, अब उन्हें धीर-धीरे उनके अकाउंट में निवेश की गई राशि वापस की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, Sahara India अपने निवेशकों का पैसा वापस करना शुरू कर दिया है. पहले निवेशकों को महज ₹10,000 तक की राशि दी जा रही थी. लेकिन अब 5 लाख तक की राशि वापस की जा रही है. ऐसे में उन निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर है, जो लंबे समय से पैसा वापस पाने का इंतजार कर रहे थे.
ऐसे में अगर आपने भी Sahara India में पैसा निवेश किया है और अभी तक आपको रिफंड नहीं मिला है तो सबसे पहले आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. जिन निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन किया है, उन्हें उनका पैसा वापस मिलने लगा है. अगर आपने अबतक आवेदन ही नहीं किया है तो सहारा इंडिया के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर जल्दी रजिस्ट्रेशन करें.