नया SIM Card खरीदने को बदल गए नियम – फ्रॉड रोकने के लिए बनाए जा रहे हैं ये प्लान…

SIM Card : पुरे देश में आज ऑनलाइन फ्रॉड एक बड़ी समस्या बन चुका है। ऑनलाइन फ्रॉड के लिए ज्यादातर SIM Card का उपयोग किया जाता है। अधिकतर फ्रॉड करने वाले बार-बार नए सिम कार्ड का उपयोग कर फ्रॉड को अंजाम देते हैं।

इसी के चलते सरकार अब SIM Card की संख्या को लिमिटेड करने की योजना पर काम कर रही है। अभी तक लोग एक आईडी पर 9 सिम कार्ड (SIM Card) ले सकते थे। लेकिन अब सरकार प्लान कर रही है कि इस संख्या को कम करके 9 से 4 कर देना चाहिए। यदि ऐसा हो जाता है तो लोगों को एक आईडी पर केवल 4 ही सिम मिल सकेंगे। ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड पर भी लगाम लग सकेगी।

एक आईडी पर मिलेंगे 4 सिम

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार एक आईडी पर सिम कार्ड की संख्या को 4 तक सीमित करने के बारे में विचार कर रही है। सिम कार्ड (SIM Card) कि संख्या को सीमित करने की योजना पर सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस को मंजूरी मिल चुकी है।

बहुत ही जड़ यह गाइडलाइंस आम जनता के बीच जारी की जा सकती हैं। इतना ही नहीं सरकार सिम वैरिफिकेशन के प्रोसेस को भी ऑनलाइन करने की योजना बना रही है। इससे भी ऑनलाइन फ्रॉड पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी।

लोगों को वक्त-बेवक्त अनचाहे कॉल्स आते रहते हैं, इन कॉल्स में लोन, होमलोन, क्रेडिट कार्ड्स या और कई तरह के ऑफर मिलते हैं। इससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब आपको अनावश्यक रूप से आने वाले इन अनचाहे कॉल्स से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। सरकार दवरा बनाये गए नियम इसी दिशा में काम करेंगे।